Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Dr K B Trivedi,Pex,AIR ,Lucknow retires today

$
0
0


आकाशवाणी लखनऊ से डाॅ0 के. बी. त्रिवेदी, कार्यक्रम अधिशासी, 31 अगस्त, 2018 को सेवा निवृत्त हुए हैं। श्री त्रिवेदी ने आकाशवाणी में अपनी सेवाओं की शुरुआत फार्म रेडियो रिपोर्टर के रूप में 29 फरवरी, 1992 से आकाशवाणी ग्वालियर, मध्य प्रदेश से की थी। ग्वालियर केन्द्र से वर्ष 1995 में आकाशवाणी लखनऊ स्थानान्तरित हुए। जून, 2003 से मई, 2007 तथा अगस्त, 2011 से मार्च 2018 तक उŸार प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित “विश्व बैंक सहायतित सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन परियोजना” में प्रबंधक मीडिया के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया। परियोजना में श्री त्रिवेदी के कार्यों की प्रशंसा विश्व बैंक द्वारा भी की गयी थी।

प्रतिनियुक्ति अवधि में आपने कई कृषि आधारित डाॅक्यूमेन्ट्रीज और प्रायोजित कार्यक्रमों का निर्माण किया है।आकाशवाणी लखनऊ में कार्यरत रहते श्री त्रिवेदी वर्ष 1996, 2000 और 2002 में आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार के अंतर्गत लासा कौल प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत कार्यक्रमों के प्रस्तुति दल के सदस्य रहे।

श्री त्रिवेदी ने रसायन विज्ञान, मध्यकालीन इतिहास, मास कम्यूनिकेशन और ज्योतिष शास्त्र में परास्नातक और मास कम्यूनिकेशन में पी.एच.डी. की है। 

श्री त्रिवेदी की कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता सहित अवधी भाषा में प्रवीणता है।

Source : Pratul Joshi

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>