भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और मॉरीशस सरकार द्वारा मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में शहर चन्दौसी के एक युगल ने शोध पत्र प्रस्तुत कर हिन्दी का परचम लहराया है। नगर की छोटेलाल कॉलोनी निवासी डॉ. विनय शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. नीलम शर्मा ने भी हिन्दी विश्व एवं भारतीय संस्कृति'विषय पर विश्व हिन्दी सम्मेलन में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। डॉ. विनय शर्मा लखनऊ से प्रकाशित यूजीसी एप्रूव्ड एक इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल 'शोध सरिता'के प्रधान सम्पादक हैं।हिन्दी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए आपको भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भी राजभाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया है।
वहीं डॉ. नीलम शर्मा आकाशवाणी लखनऊ में वरिष्ठ उद्घोषक हैं। आपको भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के धर्मवीर भारती पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर आपके द्वारा प्रकाशित जर्नल शोध सरिता के विश्व हिन्दी विशेषांक का लोकार्पण भी विदेशी विद्वानों द्वारा किया गया।सम्मेलन में पूरे विश्व के 41 देशों के हिन्दी विद्वानों ने भाग लिया और हिन्दी को विश्व मंच पर स्थापित करने की आवाज बुलन्द की।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डॉ. विनय शर्मा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदत्त एक अत्यन्त प्रतिष्ठित सीनियर फैलोशिप के अंतर्गत भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक सम्बन्धों पर एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव