Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Dr Mohd. Tahseen Abbasi ADP AIR Gorakhpur retires on 31.7.2018


31 जुलाई 2018 को आकाशवाणी गोरखपुर केन्द्र पर कार्यरत डा. मु. तहसीन अब्बासी सहायक निदेशक कार्यक्रम के पद से सेवा निवृत्त हो रहे है। डा. अब्बासी दिनांक- नवम्बर 1988 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर कार्यक्रम अधिशासी के पद पर नवम्बर 1988 में आकाशवाणी जयपुर में ज्वाइट किए। 

आप विभिन्न केन्द्रो पर तैनात रहने के उपरान्त आकाशवाणी गोरखपुर में दो बार अपनी सेवा दिए। गोरखपुर प्रवास के दौरान आप की सेवा काफी सराहनीय रहीं और आपके कुशल नेतृत्व में एफ.एम. चैनल का शुभारम्भ लखनऊ, गोरखपुर एवं जालंधर में हुआ। एक ओर कार्यक्रमों में आप की रूचि से नये एवं लोकप्रिय कार्यक्रमों का निमार्ण हुआ, साथ-साथ एक कुशल प्रशासक के रूप में आपका सराहनीय कार्य को याद रखा जायेगा। 

गोरखपुर केन्द्र पर आपकी सेवाएं एक ब्राडकास्टर एक प्रशासक एवं एक प्रेरक के रूप में याद रखी  जाएगी । स्टाफ के प्रति आप अत्यन्त संवेदनशील रहे तथा स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के हित की बात सोचते रहे।

हमारी शुभकामनाएं आपके स्वास्थ्य, धन और सफलता के लिए सदैव आपके साथ हैं। 

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है

द्वारा योगदान :- श्री. ए. के. शर्मा।
airgorakhpur1972@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>