Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी रामपुर में ‘‘53वीं वर्षगांठ’’ एवं ‘‘54वां स्थापना दिवस’’

$
0
0















बादलों की लुकाछिपी के बीच आकाशवाणी रामपुर के आंगन में बधईयों की रिमझिम पफुहार बरसी। इस पफुहार ने कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोताओं के मन को भिगोया। मौका था आकाशवाणी रामपुर के स्थापना दिवस का। आकाशवाणी रामपुर में ‘‘53वीं वर्षगांठ’’ एवं ‘‘54वां स्थापना दिवस’’ धूमधम से मनाया गया। पूरे दिन विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण किया गया। ‘‘रेडियो के रंग श्रोताओं के संग’’ बिखरे तो सावन के रंगीले रंगों से सराबोर होकर ‘‘आवाज़ो का सपफ़र’’ तय करते हुए ‘‘53वां मील का पत्थर’ रखा। इस अवसर पर आकाशवाणी रामपुर के परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन केन्द्राध्यक्ष श्री वलीउल्लाह खाँ, कार्यक्रम प्रमुख श्री शोभित शर्मा, कार्यक्रम अध्किरी डॉ0 विनय वर्मा ने किया। डॉ. विनय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेडियो सिर्फ संस्था नहीं बल्कि संस्कृति है। अपनी मधुर आवाज़ में डॉ. सोनाली मित्रा और मौसमी नियाज़ी ने श्रोताओं को मंत्रामुग्ध् कर दिया। उस्मान भारती अनिल भटनागर और आतिर महमूद ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तकनीकी प्रमुख श्री मुकेश कुमार गुप्ता ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आकाशवाणी रामपुर ऐसे ही प्रगति करता रहेगा। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक श्री सुरेन्द्र राजेश्वरी ने अपनी जादुई आवाज और अंदाज से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम प्रमुख श्री शोभित शर्मा ने बीते साल की उपलब्ध्यिं और आने वाले समय की योजनाओं का लेखा जोखा सामने रखा। इसके अलावा अतिथियों ने आकाशवाणी परिसर में आयोजित प्रदर्शनी को कापफी पसंद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री असीम सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग श्री अरविन्द कुमार श्री शोभित वर्मा, श्री सुर्य प्रकाश शर्मा आदि का रहा। आकाशवाणी परिसर में स्थित प्रदर्शनी ‘‘स्मृतियाँ’’ में श्रोताओं के द्वारा प्राप्त पत्रों कार्डस से सजे लिसनर्स कार्नर को बेहद पसन्द किया गया। कार्यक्रम के अन्त में स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया और जलपान वितरण किया गया। साथ ही इस अवसर पर श्री हरीशकुमार सक्सेना, श्री सुधांशु नन्दन, श्रीमती संघमित्रा, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री आर.के. कश्यप, श्री राजीव सक्सेना, श्री विकास माथुर, श्री हरीओम, श्री रामस्वरूप गंगवार, श्री चन्दमोहन सक्सेना, श्री रामकुमार सक्सेना, श्रीमती शशि मोहन आदि उपस्थित रहे।

द्वारा योगदान:- श्री.  शोभित शर्मा, कार्यक्रम प्रमुख
द्वारा अग्रेषित :-  मृत्युंजय कुमार सक्सेना
mirtunjayrmp@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>