महामहोपाध्याय डा.रामजी मिश्र की दो पुस्तकों का प्रकाशन ।आकाशवाणी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम अधिकारी महामहोपाध्याय डा.रामजी मिश्र इन दिनों इलाहाबाद की साहित्यिक गतिविधियों में निरन्तर सक्रिय हैं।पिछले दिनों संस्कृत में उनकी दो नयी पुस्तकों【क्रमश:,तीर्थांजलि और काव्यांजलि 】 का प्रकाशन हुआ है।
प्रसार भारती परिवार ब्लॉग की ओर से उन्हें बधाई ।