प्रसार भारती आकाशवाणी नजीबाबाद की ओर से हिंदी गजल को पहचान दिलाने वाले कवि एवं गजल गायक दुष्यंत कुमार की रचनाओं पर आधारित कार्यक्रम कान्हा फार्म्स में 18 जून को शाम सात बजे आयोजित किया गया। इसमें जिले भर के नामचीन कवि हिस्सा लिए।
कार्यक्रम में वाराणसी से गजल गायक रश्मि चौधरी, मध्य प्रदेश से संतोष अग्रिहोत्री, भोपाल के मोहम्मद सलीम अल्लाह वाले तथा नजीबाबाद निवासी सनव्वर अली खां दुष्यंत कुमार के गीत और गजल पेश किए। पहली बार जिले में दुष्यंत कुमार पर जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव