प्राप्त समाचार के अनुसार अल्मोड़ा समेत पूरे कुमाऊं के रेडियो श्रोताओं को जल्द ही एफएम रेडियो के जरिये विविध भारती मुंबई के कार्यक्रम सुनने को मिलेंगे। अल्मोड़ा के निकट सिमतोला में करीब पांच करोड़ रुपये लागत से पांच किलोवाट के एफएम ट्रांसमीटर को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरु हो गया है और एक साल के भीतर एफएम ट्रांसमीटर चालू हो जाएगा। बाद में अल्मोड़ा आकाशवाणी में तैयार कुछ कार्यक्रमों को भी एफएम के माध्यम से जारी करने की योजना है।
बता दें कि आज भी शहर और ग्रामीण इलाकों में रेडियो सुनने वालों की अच्छी खासी तादात है। अल्मोड़ा में 32 साल से आकाशवाणी केंद्र स्थापित है लेकिन इसकी फ्रीक्वेंसी शुरू से ही एक किलोवाट है जिसे आज तक नहीं बढ़ाया जा सका। आकाशवाणी अल्मोड़ा के कार्यक्रम करीब 20 से 25 किमी (हवाई दूरी) के दायरे तक ही सुनाई देते हैं। इस स्थिति में कुमाऊं तो दूर पूरे अल्मोड़ा जिले में तक ठीक से नहीं सुनाई पड़ते हैं। इधर प्रसार भारती ने हाल ही में अल्मोड़ा के निकट सिमतोला में पांच किलोवाट पावर के एफएम ट्रांसमीटर (रिले केंद्र) को मंजूरी दी है। आकाशवाणी अल्मोड़ा के सहायक अभियंता जे.एस .खाती ने बताया कि सिमतोला में एफएम ट्रांसमीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। भवन निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद मशीनें लगनी शुरू हो जाएंगी और एक साल के भीतर ट्रांसमीटर चालू हो जाएगा। ऊंचाई वाले सिमतोला में पांच किलोवाट का ट्रांसमीटर लग जाने के बाद अल्मोड़ा से रिले होने वाले कार्यक्रम नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में सुनाई देंगे।
अल्मोड़ा आकाशवाणी के निदेशक डा. करुणाशंकर दुबे ने बताया कि पांच किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर चालू हो जाने के बाद रेडियो श्रोताओं को दो चैनल उपलब्ध हो जाएंगे। पुराने ट्रांसमीटर से जहां अल्मोड़ा आकाशवाणी केंद्र के कार्यक्रम सुनाई देंगे वहीं नए ट्रांसमीटर के जरिये विविध भारती मुंबई के कार्यक्रम भी सुनने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में एफएम ट्रांसमीटर के जरिये अल्मोड़ा आकाशवाणी के कुछ कार्यक्रमों को भी जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
स्त्रोत:डा.करुणाशंकर दुबे
ब्लाग रिपोर्ट:प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ।ईमेल;darshgrandpa@gmail.com