Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी फैजाबाद का रजत जयंती समारोह...

$
0
0
आकाशवाणी फैजाबाद के रजत जयंती समारोह अवसर पर केन्द्र को आकर्षक रंगीन लाईटों से सजाया गया है । इस अवसर पर एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन आज दिनांक 17 जून 2018 को साकेत महाविद्यालय के आचार्य नरेन्द्र देव प्रेक्षागृह में किया जा रहा है । इस संगीत संध्या में लोक व सुगम संगीत की सरिता बहेगी ।  
आकाशवाणी फैजाबाद के कार्यक्रम प्रमुख डा. महेन्द्र पाठक ने बताया कि संगीत संध्या  सांय 5 बजे से प्रारंभ होगी । संगीत संध्या में जाने माने गायक व वादक भाग लेंगे। आकाशवाणी ए ग्रेड के लोक संगीत कलाकार रामचन्द्र दूबे व संगीता राय के अलावा बी हाईग्रेड के सुगम संगीत कलाकार राकेश अग्निहोत्री व देवेश अग्निहोत्री तथा लोक संगीत कलाकार रंजुल जयंत गौतम व साथी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गायन में संगत दीपेन्द्र कुंवर बांसुरी, सुभाष चन्द्र शर्मा तबला, इफ्तेखार आलम ढ़ोलक व महेश्वर दयाल हारमोनियम पर करेंगे।
आकाशवाणी फैजाबाद 17 जून 2018 को अपने प्रसारण का 25 वॉं वर्ष पूरा कर रहा है 17 जून 1993 को तत्कालीन विदेश राज्यमंत्री सलमान खुर्शीद ने केन्द्र का उद्घाटन किया था तभी से यह केन्द्र आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। अवध की कला संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में आकाशवाणी फैजाबाद ने अहम भूमिका निभाई है। बीते कुछ सालों से क्षेत्र की लोक सम्पदा संरक्षण के लिए भी प्रयास हो रहे हैं। क्षेत्रीय संस्कार गीतों की रिकार्डिंग कर आकाशवाणी के संग्रहालय में संरक्षित किया जा रहा है। 1993 में चार घंटे की एक सभा से अपना प्रसारण शुरू कर आज 17 घंटे 15 मिनट प्रतिदिन अनवरत आकाशवाणी फैजाबाद प्रसारण कर रहा है। श्रोताओं के पत्र व फोन इस बात के सबूत हैं कि केन्द्र श्रोताओं के मापदण्ड, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है। सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में नारी जगत, अंगना, ग्राम जगत, किसान वाणी व प्रणाम अयोध्या है । 
Source-Dr. Mahendra Pathak, Blog Report-Praveen Nagdive

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>