Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

पहली बार सुनाया जाएगा कुम्भ का आंखों देखा हाल

$
0
0

आकाशवाणी ने तैयार की विशेष कार्यक्रमों की रूप रेखा
इलाहाबाद. आगामी कुंभ को सफल बनाने और उसकी दिव्यता भव्यता को दुनिया के शीर्षस्थ भव्य आयोजन में शामिल करने की तैयारी में जूटा सरकारी अमला और कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है । सरकारी निर्देश के तहत चल रही तैयारियों के साथ सरकारी संस्थाएं भी अपने अपने तरीके से कुंभ की तैयारियों में जुटी हैं । पहली बार इतने बड़े पैमाने पर संगम नगरी के धार्मिक आयोजन की ब्रांडिंग करने में सरकार कर रही है। इससे पहले कुंभ के आयोजन का प्रचार प्रसार इस तरह कभी हुआ था ।
पहली बार हो रही विश्व स्तरीय ब्रांडिंग 
माघ मास  में कुभ की परम्परा सदियों से चलती आ रही है। जिसकी धार्मिक मान्यता विश्व भर में जानी जाती है। लेकिन पहली बार कुंभ के आयोजन इस बार एतिहासिक बनाने में मोदी और योगी की सरकार जुटी है। बता दें आकाशवाणी के इलाहाबाद केंद्र ने भी कुम्भ के आयोजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरु कर दी है । जिसके लिए प्रसार भारती और केंद्र सरकार को अपना प्रस्ताव भेज दिया है । आकाशवाणी कुंभ के दौरान 30 दिनों तक अलग.अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा ।
पहली बार देश भर में सुनाया जाएगा आंखों देखा हाल 
आकाशवाणी की तैयारियों में सबसे महत्वपूर्ण यह है की पहली बार आकाशवाणी कुम्भ का आखों देखा हाल देश भर में प्रासारित करेगा।
आकाशवाणी माघ मेले तीन प्रमुख स्नान का राष्ट्रीय स्तर पर आंखों देखा हाल सुनाएगा।आकाशवाणी से मिली जानकारी के अनुसार तीनों प्रमुख शाही स्नान का आँखों देखा हाल सुनाया जाएगा देश भर में प्रासारित होगा । जिसके लिए केंद्र सरकार और प्रसार भारती को इसकी रूपरेखा और स्वरूप का खाका भेज दिया गया है । अब मंजूरी मिलने का इन्जार है ।
चार कमेंट्री बूथ से होगा प्रसारण 
आकाशवाणी द्वारा भेजे गए कार्यक्रमों के स्वरुप में मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति ,मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी,माघी पूर्णिमा ,और महाशिवरात्रि है । इनमें मकर संक्रांति मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के शाही स्नान का हाल पूरे देश को सुनाने के लिए मेला क्षेत्र में अलग.अलग चार कमेंट्री बूथ बनाए जाने के लिए आकाशवाणी ने प्रस्ताव भेजा है। जबकि अन्य स्नानो का आंखों देखा हाल राज्य स्तर पर प्रसारित किया जाएगा।कुंभ के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम को बेहतर तरीके से प्रसारित करने के लिए इलाहाबाद आकाशवाणी ने 30 नए कर्मचारियों की मांग की है । जिसमे 20 कमेंट्रेटर की मांग की गई है।आकाशवाणी द्वारा तैयार किए जा रहे कार्यक्रम में लगभग 50 लाख का खर्च आने की संभावना है।
इस समय प्रसारित होंगे कार्यक्रम 
आकाशवाणी का कुभ के लिए जो विशेष कार्यक्रम तैयार हो रहा है । जिसमे प्रयाग की धार्मिक विशेषता सुनाई जाएगी ,प्रयाग की सांस्कृतिक विरासत को पौराणिक काल से अब तक की गौरव गाथा सुनाई जाएगी ।
कुभ के दौरान पहला कार्यक्रम'धरोहर हमारे प्रयाग की'का प्रसारण प्राइमरी चैनल पर सुबह 9.30 बजे से 10.00 बजे के बीच होगा । दोपहर 3.00 बजे से 3.30 बजे तक 'विविधता में एकता'कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा । वही संगम तट से कार्यक्रम का आयोजन प्राइमरी चैनल पर प्रसारित शाम 7.30 से 8.00 के बीच होगा ।आस्था पर्व रात 11.30 से 12.00 के बीच विविध भारती पर प्रसारित किया जाएगा ।

साभार : पत्रिका, 11 जून 2018
द्वारा अग्रेषित:-  श्री. झावेन्द्र कुमार ध्रुव

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>