Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

श्री. अशोक मनोहर पालेकर, स्टूडियो प्रहरी, आकाशवाणी रत्नागिरी से सेवानिवृत्त

$
0
0

श्री. अशोक मनोहर पालेकर, स्टूडियो प्रहरी, आकाशवाणी रत्नागिरी से दिनांक ३१ मई २०१८ को सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने अपनी सेवा दिनांक ३० मार्च १९८० को  आकाशवाणी रत्नागिरी में चपरासी पद से शुरू की थी। उन्होंने ३८ साल २ माह और १९ दिन की सेवा पूरी की है।

अपनी सेवा के दौरान उन्होंने पूरी लगन के साथ  काम किया है। वे बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के इन्सान है। उनकी निवृत्तिपश्चात जीवन के लिए आकाशवाणी रत्नागिरी परिवार की ओर से शुभकामनाए। 

प्रसार भारती परिवार उनको इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।

अगर कोई अपने ऑफिस से निवृत्त होने वाले कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी ब्लॉग को भेजना चाहते है तो आप जानकारी pbparivar @gmail .comपर भेज सकते है

द्वारा योगदान :- श्री. श्रीनिवास जरंडिकर, कार्यक्रम अधिभासी/ कार्यालय प्रमुख, आकाशवाणी रत्नागिरी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>