दि. १८ मई २०१६ को आकाशवाणी पुणे केंद्र के सभागृह में 'निजी जीवन में योग'इस विषय पर सत्र का आयोजन किया था। बिहार स्कूल ऑफ़ योगा के प्रमुख स्वामी तपोनिधिजी को आमंत्रित किया गया था। डॉ. सुनील केशव देवधर, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वामी तपोनिधि जी का साक्षात्कार लिया गया ।
आमंत्रित श्रोताओं में पुणे शहर में रहनेवाले योग शिक्षक उपस्थित थे। साक्षात्कार के बाद उपस्थित श्रोताओं ने स्वामीजी से बातचीत के दौरान कुछ निजी जीवन में आने वाले प्रश्न पूछे जिनका स्वामीजीने विस्तृत रूप मे जवाब दिया। इस आयोजन मे आकाशवाणी पुणे केंद्र के कर्मचारी तथा अधिकारी बड़ी संख्यामे उपस्थित थे। इस आयोजन के शुरवात में श्री सुदामे सहायक निदेशक अभियांत्रिकी ने स्वागत किया तत्पश्चात श्री. प्रसाद कुलकर्णी, निवेदक आकाशवाणी पुणे ने स्वामीजी का अल्प परिचय करवाया तथा अन्त में आभार प्रदर्शन किया।
श्री. बाबासाहेब खराडे, कार्यक्रम अधिकारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
आमंत्रित श्रोताओं में पुणे शहर में रहनेवाले योग शिक्षक उपस्थित थे। साक्षात्कार के बाद उपस्थित श्रोताओं ने स्वामीजी से बातचीत के दौरान कुछ निजी जीवन में आने वाले प्रश्न पूछे जिनका स्वामीजीने विस्तृत रूप मे जवाब दिया। इस आयोजन मे आकाशवाणी पुणे केंद्र के कर्मचारी तथा अधिकारी बड़ी संख्यामे उपस्थित थे। इस आयोजन के शुरवात में श्री सुदामे सहायक निदेशक अभियांत्रिकी ने स्वागत किया तत्पश्चात श्री. प्रसाद कुलकर्णी, निवेदक आकाशवाणी पुणे ने स्वामीजी का अल्प परिचय करवाया तथा अन्त में आभार प्रदर्शन किया।
श्री. बाबासाहेब खराडे, कार्यक्रम अधिकारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।