दिनांक 21 -05 -2016 को तीसरे और अंतिम शाही स्नान का आकाशवाणी इंदौर द्वारा सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सजीव प्रसारण किया गया। ये प्रसारण देश के 190 आकाशवाणी केंद्रों द्वारा एकसाथ संपन्न किया गया। सिंहस्थ 2016 के तीनों शाही स्नानों जोकि 22 अप्रैल, 09 मई और 21 मई 2016 को पूरे हुये का राष्ट्रीय स्तर पर सजीव प्रसारण किया गया। 21 मई 2016 को क्षिप्रा नदी के तट पर तीन कमेन्टेटर बूथ बनाये गये थे। रामघाट पर आँखों देखा हाल सुनाने के लिए हिंदी में श्री प्रवीण शर्मा, अंग्रेजी में चिन्मय दीक्षित और विशेषज्ञ के तौर पर श्रीमती पद्मजा रघुवंशी ; मेवाड़ा राजपूत धर्मशाला पर हिंदी में श्री पी एस थपलियाल, अंग्रेजी में राजीव पिल्ललई और विशेषज्ञ के तौर पर डॉ पंखुरी जोशी ; बड़ा उदासीन अखाड़ा पर हिंदी में श्री अखिलेश बाथम, अंग्रेजी में श्री विजय रॉय और विशेषज्ञ के तौर पर डॉ केदारनाथ शुक्ल उपस्थित थे। इस शाही स्नान के दौरान उज्जैन के विभिन्न क्षेत्रों से आँखों देखा हाल सुनाने के लिए श्री सिद्धनाथ सोलंकी, श्री ब्रह्मप्रकाश चतुर्वेदी, श्री एस पी सिंह और श्री संजीव मालवीय उपस्थित थे। कंट्रोल रूम में श्री उमेश कुलकर्णी, श्री संतोष अग्निहोत्री, श्रीमती सुधा शर्मा, श्री मुकाम सिंह चौहान और श्री विद्याधर मुले उपस्थित थे।
इंजीनियरिंग टीम का नेतृत्व श्री एल एल पटेल उपनिदेशक इंजीनियरिंग ने किया। इस टीम में श्री ऐ हाशमी, श्री संजय शुक्ला, श्रीमती किरण बंग, श्री आर के सिंह, श्री सबगुंजी , श्री महेंद्र दबोरिया, श्री वानखेड़े, श्री खेमा पटेल, श्री घुंघरवाल थे।
द्वारा सहयोग :- श्री. ब्रम्ह प्रकाश चतुर्वेदी