आकाशवाणी बाड़मेर में कार्यक्रम अधिकारी चिमनलाल चौधरी की बेटी गरिमा चौधरी का आईआईटी बॉम्बे से परड्यू विश्वविद्यालय अमेरिका में इंटर्नशिप के लिए चयन होने पर पिता चिमनलाल का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर की ओर से साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडी तातेड़ ने कहा कि बच्चों को उत्तम संस्कार देने से ही जीवन सफल होता है। इस दौरान सहायक अभियंता जीआर बाटन, वरिष्ठ सहायक कुलदीपसिंह माथुर, रामजीलाल मीणा, अजयकुमार मित्रा, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
<साभार : दैनिक भास्कर, 25 मई 2018>
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव
Hearty congratulations from Prasar Bharati Parivar.
Hearty congratulations from Prasar Bharati Parivar.
Any PB Parivar member can mail such achievements and photo of meritorious Children to pbparivar@gmail.com or can submit the details by clicking on the link in "Our Bright Children" on the left hand corner of this page for possible publication on this blog.