Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

स्वच्छता अभियान पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की रचना ।

$
0
0

शुचिता,स्वच्छता का हर साधन,
अब हम सबको अपनाना है।
जन-जन ने अब यह ठाना है,
भारत को स्वर्ग बनाना है।।
हाथों में झाड़ू लेकर हम,
आओ मिल -जुल श्रमदान करें ।
घर-घर शौचालय बनवा कर,
मानवता का सम्मान करें।
शुचिता सम्बन्धी बापू की ,
सब बातों को अपनाना है ।
जन-जन ने अब यह ठाना है,
भारत को स्वर्ग बनाना है ।।
इतराएंगी अब सड़कें भी ,
इठलाएगा घर का कोना ।
कम्पोस्ट बनेगा अब कूड़ा ,
फसलें भी उपजेंगी दूना ।
अपने ख़ातिर तो जिये बहुत ,
अब देश की ख़ातिर जीना है ।
जन-जन ने अब यह ठाना है,
भारत को स्वर्ग बनाना है ।।
भारत को स्वर्ग बनाना है।।

★गीतकार: प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,डी0-9, विज्ञानपुरी,महानगर,लखनऊ-226006
मोबाइल नं0 9839229128 ईमेल;darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>