Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

रेडियो किसान दिवस-आकाशवाणी बिलासपुर

$
0
0


आकाशवाणी बिलासपुर द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2018 को बिल्हा ब्लाॅक के ग्राम करमा में रेडियो किसान दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। एशिया के सबसे बड़े ब्लाॅक बिल्हा के आखिरी छोर में पहाड़ियों से घिरे ग्राम करमा में आकाशवाणी बिलासपुर का यह आयोजन ऐतिहासिक रहा। जांजगीर, मंुगेली, कोटा, बिलासपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों से पधारे लगभग 25 कृषकों को शाल, श्रीफल व रेडियो सेट देकर सम्मानित किया गया। बिल्हा ब्लाॅक के सी.ई.ओ. श्री आर. एस. नायक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में अलग-अलग विषय क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी पधारे थे। आमंत्रित किसानों और विशेषज्ञों के बीच सीधी बातचीत व विचार साझा करने का यह कार्यक्रम अत्यन्त सार्थक व उपयोगी रहा। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम प्रमुख और किसानवाणी कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. सुप्रिया भारतीयन ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वागत भाषण दिया इसके बाद इस अंचल के विभिन्न विकासखण्डों से पधारे उन्नत और विकासशील किसानों का सम्मान किया गया साथ ही ग्राम की सरपंच और कृषक श्रीमती अनिता साहू का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर बिल्हा ब्लाॅक के सी.ई.ओ. श्री आर. एस. नायक ने खेती किसानी के संदर्भ में शासन की विभिनन योजनाओं  के बारे में विस्तार से बताया। जांजगीर-चांपा जिले से पधारी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उन्नत कृषक श्रीमती सुशीला गबेल ने ओजस्वी ढंग से अपने विचारोें को रखा।


Forwarded by :-SD,AIR Bilaspur ,sdairbilaspur@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Latest Images

Trending Articles



Latest Images