आकाशवाणी सवाई माधोपुर की ओर से एक मैरिज गार्डन में रेडियो किसान दिवस 2018 का आयोजन किया गया। केंद्राध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख डॉक्टर अर्चना सिन्हा ने बताया कि आकाशवाणी सवाई माधोपुर से प्रसारित किसान वाणी कार्यक्रम जो कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित होता है किसान वाणी की ओर से प्रतिवर्ष किसानों की ओर से रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। केंद्राध्यक्ष ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों का स्वागत किया।कार्यक्रम में जिले के किसानों सहित पशुपालक, जिले के कृषि, उद्यान, पशुपालन, बैंक, बीमा, डेयरी से जुड़े विशेषज्ञों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ने आकाशवाणी द्वारा किसानों की जानकारी एवं ज्ञान वर्धन के लिए उपयोगी कार्यक्रम के प्रसारण की सराहना करते हुए किसानों से इसका भरपूर लाभ उठाने का आव्हान किया।किसान वाणी कार्यक्रम प्रभारी अशोक कुमार गोयल ने किसान वाणी कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक बालकृष्ण शर्मा ने किया। इस अवसर पर कई लोग मौजूद थे।
Source and Credit :-https://m.bhaskar.com/rajasthan/sawai-madhopur/news/RAJ-OTH-MAT-latest-sawai-madhopur-news-071504-1140612-NOR.html
Forwarded by :- Jhavendra Kumar Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com