Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

AIR Hisar - रेडियो किसान दिवस

$
0
0
रेडिय़ो किसान दिवस पर खेदड़ में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित
रेडिय़ो से खेती व पशुपालन में आधुनिक तरीके अपनाकर फायदा उठाएं किसान: रंगा
उकलाना: आकाशवाणी केंद्र हिसार के तत्वावधान में गांव खेदड़ के लक्ष्य कान्वेंट स्कूल में रेडिय़ो किसान दिवस पर किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।आकाशवाणी केंद्र के डायरेक्टर डा. एसएस रंगा ने कहा कि यह गांव स्तर पर रेडिय़ो का हरियाणा का पहला कार्यक्रम है। जिसमें कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेतीबाड़ी, पशुपालन की जानकारी दी। किसान रेडिय़ों पर कृषि संबंधी कार्यक्रम को सुनें और कृषि के आधुनिक तरीकों को अपनाकर अपनी आमदनी को दोगुना करें। किसानों के लिए आकाशवाणी पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि किसानों को समय-समय पर खेतीबाड़ी पर पशुपालन की जानकारी मिलती रहे। मुख्यातिथि लुवास के रजिस्ट्रार आरए लुथरा ने कहा कि किसान अब खेतीबाड़ी के साथ ही पशु पालन का व्यवसाय करें और अच्छा मुनाफ कमाएं। पशुपालन भी किसानों के लिए एक अच्छा कारोबार बन चुका है और युवा इसे रोजगार के रूप में अपनाएं। मत्स्य पालन भी किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। एनिमल हैसबैंडरी एवं डायरिंग के उप निदेशक डा. मोती लाल ने कहा कि किसान पशु को क्रमिकनाशक दवाई दें और चारे के साथ नियमित रूप से खनिज लवण दें। समय-समय पर पशुओं को टीकाकरण करवाते रहें। पशुओं को बीमारी से बचाकर रखें। इससे दुग्ध क्षमता बढ़ेगी और किसानों को लाभ होगा। केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म के डायरेक्टर एलसी रंगा ने कहा कि किसान खेतीबाड़ी के साथ डेयरी फार्म को अपनाएं। अप्रैल से जुलाई तक भैंस के दुध में भारी कमी आ रही है। इसके लिए किसान साथ में देशी गाय का पालन करें ताकि दुध नियमित रूप से मिलता रहे। पशु पालन विभाग की ओर से सरकारी पशु अस्पतालों में पशुओं का गर्भाधान करवाने के लिए अच्छी क्वालिटी के सीमैंस भेजे जा रहे हैं। जिससे पशुओं की नस्ल में सुधार हो रहा है और दुध के उत्पादन में भी बढ़ौत्तरी हो रही है। कार्यक्रम में पहुंचे प्रगतिशील किसानों ने कहा कि सभी किसान जैविक खाद व जैविक दवाई अपने खेत में तैयार करें। इससे कृषि आमदनी बढ़ेगी और भुमि की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी।डा. ओपी नेहरा ने कहा कि किसान मिट्टी व पानी की नियमित रूप से जांच करवाएं और कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार फसल की बिजाई और उर्वरक व दवाईयों का प्रयोग करें। इससे भुमि की उपजाऊ बनी रहेगी। स्कूल के बच्चों ने हरियाणवीं नृत्य पेश करके खुब वाहवाही लुटी। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों और प्रगतिशील किसानों को डायरेक्टर डा. एसएस रंगा ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद चंबल फर्टीलाईजर के उप मैनेजर राजपाल सिंह, डा. रामफल सिंह, एसिसैंट प्रो. डा. मोनिका व डा. वंदना, आजाद दुहन, पवन कुमार, कृष्ण दुहन, अजय सैनी, रचना अग्रिहोत्री, नुरमोहम्मद, राममेहर नाड़ा, पूर्व सरपंच शमशेर शेरू, रीमन नैन, सुभाष सहाराण, प्रमोद मनचंदा, संदीप, भूप सिंह, इंद्रपाल सहित जिले के अनेक प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।फोटो : गांव खेदड़ में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित करते डा. एसएस रंगा।


Forwarded by :-Jhavendra Kumar Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>