Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Narven K Gupta, PEX, AIR Delhi wins the 3rd ABU Awards on Climate Change and DRR

$
0
0


The competition this year had 75 entries from 13 countries in Asia – Pacific and Europe. This is a sign of the growing popularity of the competition and the importance broadcasters put on this topic.

For the Best Radio Feature on Disaster Preparedness and Disaster Risk Reduction, the winner is Radio Republic Indonesia for “Mount Agung is my friend” – produced and directed by ANGGIE,

The Best Radio Feature on Climate Change Awards were bestowed on two winners, China National Radio for “The Concert on Wetland”, produced and directed by LIU CHAO, and All India Radio for “Small, small World” – produced and directed by Narven Gupta....................

THAT NARVEN GUPTA IS YOURS TRULY Naveen K.Gupta, whose just won his first international prize in Radio.

And the icing on the cake... The Hon'ble union Minister of I&B congratulated AIR for winning the ABU award.....

यह ऑल इंडिया रेडियो के लिए गौरव की बात है कि एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन में एक लंबे अंतराल के बाद ऑल इंडिया रेडियो को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन का प्रथम पुरस्कार मिला है |यह पुरस्कार जलवायु परिवर्तन विषय पर डॉक्यूमेंट्री के लिए द बेस्ट रेडियो डॉक्यूमेंट्री का एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन पुरस्कार से दो विजेताओं, चीन व भारत को प्रदान की गयी है |उपरोक्त ब्रॉडकास्टिंग यूनियन में कुल 58 देश सदस्य हैं | इनमें से 13 देशों ने अपनी-अपनी 75 प्रविष्टियां भेजी थी |ऑल इंडिया रेडियो द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय रेडियो डॉक्यूमेंट्री को आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर कार्यरत श्री नवीन के गुप्ता जी द्वारा बनाया गया था | रेडियो में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है | ऑल इंडिया रेडियो के इस उपलब्धि में भारत का मान बढ़ाया है |

एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग पुरस्कार के लिए श्री नवीन के गुप्ता जी के साथ ही आकाशवाणी नई दिल्ली परिवार को प्रसार भारती परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं..!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles