Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी सम्बलपुर में स्वछता पखवाड़ा मनाया गया

$
0
0

आकाशवाणी महानिदेशालय से प्राप्त निदेश संख्या : A-11019/114/2017-Scor/577, दिनांक : 18/12/2017 के अनुसार आकाशवाणी, सम्बलपुर में दिनांक : 16 जनवरी, 2018 से 31 जनवरी, 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । स्वच्छता पखवाड़ा का सुपरिचालना एवं देखरेख के लिए केंद्र द्वारा एक समिति की गठन की गयी । पखवाड़े के दौरान किए जानेवाले सफाई के लिए तिथि-वार कार्रवाई योजना प्रस्तुत किया गया (आपके सदय सूचनार्थ प्रतिलिपि संलग्न) । केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य दिवस में 5 बजे से 6 तक का श्रमदान किया । कार्यालय तथा स्टुडियो के छत, दीवारों एवं अगले और पिछले हिस्सों का सफाई की गयी । झूले हुए तारों का रखरखाव किया गया । छतों एवं कार्यालय परिसर के जंगली विकास को हटाया गया । जंक सामाग्री को एकठ्ठा किया गया एवं उसकी निपटान के लिए कार्रवाई शुरू की गयी ।सहर की हीराकुद कॉलोनी स्थित एक विद्यालय “क्रो फोर्ड प्राइमरी स्कूल” को अभिग्रहण किया गया एवं दिनांक 29/01/2018 को केंद्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहकर विद्यालय का साफ सफाई किया । विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया । पखवाड़ा के दौरान महत्वपूर्ण बात यह रहा कि आकाशवाणी परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की एवं पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए । न केवल पखवाड़ा के दौरान बल्कि स्वच्छता के बारे में केंद्र द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है । पखवाड़ा का अंतिम चरण में श्री एम आर के राव, केंद्राध्यक्ष महोदय ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि कार्यालय को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखें तथा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रबार को 5 बजे से 6 बजे तक स्वेच्छा से स्वच्छता के लिए श्रमदान करें । आकाशवाणी महानिदेशालय से प्राप्त निदेश संख्या : A-11019/114/2017-Scor/577, दिनांक : 18/12/2017 के अनुसार आकाशवाणी, सम्बलपुर में दिनांक : 16 जनवरी, 2018 से 31 जनवरी, 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । स्वच्छता पखवाड़ा का सुपरिचालना एवं देखरेख के लिए केंद्र द्वारा एक समिति की गठन की गयी । पखवाड़े के दौरान किए जानेवाले सफाई के लिए तिथि-वार कार्रवाई योजना प्रस्तुत किया गया (आपके सदय सूचनार्थ प्रतिलिपि संलग्न) । केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य दिवस में 5 बजे से 6 तक का श्रमदान किया । कार्यालय तथा स्टुडियो के छत, दीवारों एवं अगले और पिछले हिस्सों का सफाई की गयी । झूले हुए तारों का रखरखाव किया गया । छतों एवं कार्यालय परिसर के जंगली विकास को हटाया गया । जंक सामाग्री को एकठ्ठा किया गया एवं उसकी निपटान के लिए कार्रवाई शुरू की गयी ।

सहर की हीराकुद कॉलोनी स्थित एक विद्यालय “क्रो फोर्ड प्राइमरी स्कूल” को अभिग्रहण किया गया एवं दिनांक 29/01/2018 को केंद्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहकर विद्यालय का साफ सफाई किया । विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया । पखवाड़ा के दौरान महत्वपूर्ण बात यह रहा कि आकाशवाणी परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की एवं पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए ।न केवल पखवाड़ा के दौरान बल्कि स्वच्छता के बारे में केंद्र द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है । पखवाड़ा का अंतिम चरण में श्री एम आर के राव, केंद्राध्यक्ष महोदय ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि कार्यालय को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखें तथा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रबार को 5 बजे से 6 बजे तक स्वेच्छा से स्वच्छता के लिए श्रमदान करें ।आकाशवाणी महानिदेशालय से प्राप्त निदेश संख्या : A-11019/114/2017-Scor/577, दिनांक : 18/12/2017 के अनुसार आकाशवाणी, सम्बलपुर में दिनांक : 16 जनवरी, 2018 से 31 जनवरी, 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । स्वच्छता पखवाड़ा का सुपरिचालना एवं देखरेख के लिए केंद्र द्वारा एक समिति की गठन की गयी । पखवाड़े के दौरान किए जानेवाले सफाई के लिए तिथि-वार कार्रवाई योजना प्रस्तुत किया गया (आपके सदय सूचनार्थ प्रतिलिपि संलग्न) । केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य दिवस में 5 बजे से 6 तक का श्रमदान किया ।

कार्यालय तथा स्टुडियो के छत, दीवारों एवं अगले और पिछले हिस्सों का सफाई की गयी । झूले हुए तारों का रखरखाव किया गया । छतों एवं कार्यालय परिसर के जंगली विकास को हटाया गया । जंक सामाग्री को एकठ्ठा किया गया एवं उसकी निपटान के लिए कार्रवाई शुरू की गयी ।सहर की हीराकुद कॉलोनी स्थित एक विद्यालय “क्रो फोर्ड प्राइमरी स्कूल” को अभिग्रहण किया गया एवं दिनांक 29/01/2018 को केंद्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहकर विद्यालय का साफ सफाई किया । विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को स्वच्छता के बारे में समझाया गया । पखवाड़ा के दौरान महत्वपूर्ण बात यह रहा कि आकाशवाणी परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की एवं पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुए ।न केवल पखवाड़ा के दौरान बल्कि स्वच्छता के बारे में केंद्र द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है ।पखवाड़ा का अंतिम चरण में श्री एम आर के राव, केंद्राध्यक्ष महोदय ने समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद देते हुए आग्रह किया कि कार्यालय को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखें तथा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रबार को 5 बजे से 6 बजे तक स्वेच्छा से स्वच्छता के लिए श्रमदान करें ।

द्वारा योगदान:-AIR SAMBALPUR ,airsambalpur@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>