29 जनवरी 2018 को मथुरा आकाशवाणी के 51वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आकाशवाणी परिसर में एक परिसंवाद का आयोजन किया गया। इसमें आकाशवाणी के वरिष्ठ एवम विशिष्ट जनों को केंद्र के सहायक निदेशक श्री अरविन्द त्रिपाठीजी ने आमंत्रित किया।परिसंवाद का विषय था। आकाशवाणी कल, आज, और कल। इसी अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ इंजिनियर श्री राकेश शर्माजी का विदाई समारोह भी संपन्न हुआ।
Source : Madhuri Sharma