आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आकाशवाणी छिंदवाड़ा में दिनांक 16 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान आकाशवाणी परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। पखवाड़े के अंतर्गत कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ शासकीय कार्यालय की श्रेणी मेंआकाशवाणी कार्यालय को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपनिदेशक (अभियांत्रिकी), श्री एस. के. कदम ने सभी को बधाई दी एवं कार्यालय को हमेशा स्वच्छ और हरा भरा बनाए रखने हेतु सभी से अपील की, साथ ही कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने में विशेष सहयोग देने वाले स्वच्छता सेवा में संलग्न कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।