Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी मथुरा के उप निदेशक (इंजीनियरिंग) श्री राकेश शर्मा जी आज सेवानिवृत्त.

$
0
0

आकाशवाणी मथुरा केंद्र में उप निदेशक (इंजीनियरिंग) के पद पर कार्यरत श्री राकेश शर्मा जी, आज 31 जनवरी को आकाशवाणी की सेवा से सेवानिवृत्ति हो रहे है। श्री शर्मा जी इंजीनियरिंग सहायक के पद पर आकाशवाणी जालंधर में 23 अगस्त 1978 में पहली बार ज्वाइन किए थे ।शुरुआत में आप जालंधर, Khampur और Nangli (दिल्ली) पर हाई पावर ट्रांसमीटर में कार्य किया।1988 में उन्होंने सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया और उत्तर क्षेत्र में स्थापना अधिकारी के रूप में परियोजना विंग में तैनात मिली | वर्ष 1990 में श्री शर्मा जी का ट्रांसफर राजस्थान के झालावाड़ आकाशवाणी केन्द्र में हो गया।श्री शर्मा 9-10 साल के लिए आकाशवाणी निदेशालय में पी एंड डी यूनिट के टेप रिकॉर्डिंग यूनिट और स्टूडियो डिजाइन खंड में काम किया है और बेस्ट ट्रेनर के रूप में चुना गया |साल 2004 बाद में आपने आकाशवाणी ईटानगर स्टेशन पर सेवा की है | उसके बाद में सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग) के लिए प्रमोशन मिला | कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान (तकनीकी) दिल्ली सदस्य। उन्होंने विशेष रूप से आकाशवाणी स्टूडियो उपकरण, एयर कंडीशनिंग सिस्टम और उसे करने के लिए आवंटित कुछ अन्य विषयों के क्षेत्र में अक्टूबर 2008 में संस्थान में शामिल हुए और विभागीय प्रशिक्षण गतिविधियों में योगदान दिया है,।वर्ष 2011 में उप-निदेशक (इंजीनियरिंग) के पद पर पदोन्नत किया गया | उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण को देखते हुए ऑल इंडिया रेडियो द्वारा आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार 2015 पर 2012 और 2013 के लिए की "सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर"पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू जी और राज्य कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जी द्वारा पर प्रदान की गयी थीं।

प्रसार भारती परिवार श्री राकेश शर्मा को भविष्‍य में स्वस्थ, शांतिपूर्ण और संतुष्ट जीवन की शुभकामनाएं देती है 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles