Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी छिन्दवाड़ा में 69 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

$
0
0




आकाशवाणी छिन्दवाड़ा में प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी परंपरागत रूप से गणतंत्र दिवस का राष्ट्रिय पर्व मनाया गया |
दो दिन पूर्व से ही पुरे आकाशवाणी कार्यालय को रंग-बिरंगी विद्युत लड़ियो से सजाया गया.26 जनवरी को प्रातः आकाशवाणी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित हुए .देशभक्ति गीत गुनगुनाते हुए सभी ने एकदूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी .
प्रातः 8 बजे उपनिदेशक(अभियांत्रिकी) , श्री एस.के. कदम के करकमलो द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ. ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और सभी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी .इस अवसर पर श्री कदम ने अंपने सारगर्भित उदबोधन में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए कर्तव्यपालन के लिए समर्पण भाव बनाये रखने की प्रेरणा दी तथा अपने संस्थान में स्वच्छता और विनम्रता के साथ सेवाभाव बनाये रखने के संकल्प व्यक्त किये .अंत में भारतमाता के जयघोष के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ .​

ब्लॉग रिपोर्ट :प्रवीण कुमार चौरे pchourey89@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>