दि २५ जनवरी को आकाशवाणी भोपाल में केन्द्र के उप निदेशक (अभि.) व केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्यक्षेत्र-2 के अधिकारियों व कार्मिकों को ‘‘मतदाता जागरूकता’’ के लिए शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण करते हुए सभी अधिकारियों/कार्मिकों ने प्रतिज्ञा ली कि, ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।
शपथ ग्रहण के समय आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री एस.पी.सिंह, विज्ञापन प्रसारण सेवा के कार्यालय प्रमुख श्री आनंद सिंह उद्दे, सहायक अभियंता द्वय श्री मिथलेश कुमार पांडेय तथा श्री ओ.पी.शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश वंजानी के साथ-साथ तीनों ही कार्यालयों के वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिकारियों/कार्मिकों ने ‘‘मतदाता जागरूकता’’ शपथ ली।
शपथ ग्रहण के समय आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख श्री एस.पी.सिंह, विज्ञापन प्रसारण सेवा के कार्यालय प्रमुख श्री आनंद सिंह उद्दे, सहायक अभियंता द्वय श्री मिथलेश कुमार पांडेय तथा श्री ओ.पी.शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश वंजानी के साथ-साथ तीनों ही कार्यालयों के वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिकारियों/कार्मिकों ने ‘‘मतदाता जागरूकता’’ शपथ ली।
ब्लॉग रिपोर्ट :राजीव श्रीवास्तव ,आकाशवाणी भोपाल