गणतंत्र दिवस पर आज आकाशवाणी इन्दौर और एचपीटी आकाशवाणी राउ, इन्दौर केन्द्र पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मालवा हाउस, आकाशवाणी इन्दौर में उपमहानिदेशक अभियांत्रिकी एवं केन्द्राध्यक्ष श्री सेतु माधवन ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सहायक निदेशक कार्यक्रम श्री विश्वास केलकर एवं बडी संख्या में आकाशवाणी इन्दौर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
एचपीटी राउ में असिस्टेंट इंजीनियर श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहरण किया इस अवसर पर श्री विष्णुप्रसाद चौधरी, श्री उदयसिंह आदि कर्मचारी / अधिकारी मौजूद थे । विदित हो कि आकाशवाणी इन्दौर की विभिन्न रेकार्डिंग टीम नें भी अपने कवरेज क्षेत्र के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आयोजित हुई कार्यक्रमों की स्थल रेकार्डिंग की ।
उज्जैन और इन्दौर जिले में आयोजित स्थल कार्यक्रम पर आधारित समन्वित रिपोर्ट का प्रसारण आकाशवाणी इन्दौर के मीडियम वेव चैनल से आज रात 9.16 बजे से 9.30 बजे तक किया जाएगा । Blog Report-Praveen Nagdive,ARU AIR Mumbai