आकाशवाणी रिक्रिएशन क्लब भोपाल द्वारा त्रिदिवसीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन विगत 17 जनवरी से 19 जनवरी, 2018 तक किया गया । क्लब द्वारा कैरम, शतरंज, वॉलीबाल, बैडमिंटन तथा पास इन पार्सल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों/कार्मिकों के लिए 23/01/2018 को एक समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ 23/01/2018 को प्रातः 11.00 बजे आकाशवाणी भोपाल के प्रांगण में आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र प्रमुख व सहायक अभियंता श्री मिथलेश कुमार पांडेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री पुरुषोत्तम श्रीवास तथा बड़ी संख्या में आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्यक्षेत्र-2 के अधिकारीगण/कार्मिक मौज़ूद थे ।
समारोह के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की तथा क्लब के सचिव श्री श्रीवास ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब की वर्ष भर की गतिविधियों और प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की ।
समापन समारोह में खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को शील्ड व प्रमाण -पत्र प्रदान किए गए । इनमें कैरम के पुरुष वर्ग में सर्वश्री हर्षद व्यास को प्रथम,उमेश कृष्णन को द्वितीय तथा श्याम दीक्षित को तृतीय स्थान हेतु. इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रीमती संगीता कोष्टा को प्रथम स्थान के लिए,श्रीमती मंजुषा पांढरीपांडे को द्वितीय एवं श्रीमती उर्मिला पौराणिक को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड व प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया । शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में श्री पवन सिंह कुशवाह को प्रथम, डॉ.अरविन्द सोनी को द्वितीय तथा श्री अनुराग सोनी को तृतीय स्थान हेतु, इसी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रीमती विजी वर्गीस को प्रथम,श्रीमती मंजुषा पांढरीपांडे को द्वितीय एवं श्रीमती उर्मिला पौराणिक को तृतीय स्थान जीतने के लिए शील्ड व प्रमाण -पत्र प्रदान किए गए,जबकि वॉलीबाल प्रतियोगिता में श्री काशी प्रसाद की टीम सी को विजेता एवं श्री शुभम तिवारी की टीम ए को उपविजेता ख़िताब प्राप्त करने पर शील्ड व प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया । बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल पुरुष वर्ग में सर्वश्री शुभम तिवारी को प्रथम,नीरज कुलकर्णी को द्वितीय तथा श्री सौरभ अवस्थी को तृतीय स्थान हेतु,जबकि इसके एकल महिला वर्ग में श्रीमती सुचिता गावड़े को प्रथम, श्रीमती सिंधु कुमार को द्वितीय तथा श्रीमती प्रीति छड़ीदार को तृतीय स्थान जीतने के लिए शील्ड व प्रमाण -पत्र दिया गया । बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स मुकावले में श्री सौरभ/विक्रम जोड़ी को प्रथम,श्री पवन/अनुराग जोड़ी को द्वितीय तथा श्री शुभम/ नीरज की जोड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर तथा पॉसिंग दि पार्सल प्रतियोगिता के लिए श्री प्रवीण शेवलीकर को शील्ड व प्रमाण -पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।
क्लब द्वारा इस अवसर पर पीपुल्स पैरामेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर परीक्षण का आयोजन भी किया गया
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अंत में श्रीमती सुचिता गावड़े ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Source : Rajeev Shrivastava