आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र पर उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की यूनिट वर्ष - 1948 से ग्रामीण प्रसारण सेवा कार्य के लिये स्थापित की गयी ,जो वर्तमान में भी कार्यरत है,इसी बीच कोटा के बारां गाँव में 15 जनवरी 1920 को जन्मे और कोटा से ही स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा आयुर्वेदाचार्य की परीक्षा पास करके श्री सुरेश भारद्वाज जी ने अपने आयुर्वेद चिकित्सक की सेवा को छोडकर अखिल आर्य प्रतिनिधि की सेवा में लखनऊ आये,यहाँ उनकी भेंट सूचना विभाग के श्री ठाकुर प्रसाद सिंह जी से हुई,समय था वर्ष 1962 का,आदरणीय सिंह साहब ने उन्हें उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में अपर डिविजन क्लर्क के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव किया,तो श्री सुरेश जी ने कहा –आदरणीय मुझे तो लोअर डिविजन का काम भी नहीं आता है,अत: मुझे लोअर डिविजन में ही रखें उस समय सुरेश जी की लेखनी साफ़,सुन्दर और आकर्षक होने के साथ, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लिये उपयोगी भी थी |
इसी समय वर्ष 1962 में ही आकाशवाणी लखनऊ केन्द्र पर नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक श्री कबीर शाह जी छुट्टी पर गये,और उनका काम देखने के लिये श्री सुरेश जी को भेजा गया,उनके आकाशवाणी आ जाने से उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सम्पादकीय विभाग को असुविधा हुई किन्तु आकाशवाणी में उन्हें छोटे भईया का नाम मिल गया अब क्या था ,सुरेश जी आकाशवाणी के पर्याय बन गये,राजस्व अर्जन पर आधारित कार्यक्रम उद्योग साधना कार्यक्रम से उन्हें और भी प्रसिध्दी मिली ,अनेक गीत,नाटक,कहानी,संगीत रूपक,मुंशी प्रेमचन्द का धारावाहिक कार्यक्रम ,और उनके साथ काम करने वालों में बलदेव प्रसाद,रमई काका ,बाबा रामजी दास ,अब्दुल समद खान ,अम्बेश्वरी जी,के० पी०सक्सेना,नियामत अली ,छोटे के० के० मनोहर भईया यानी राम मनोहर त्रिपाठी के साथ करुणा शंकर दुबे और सद्धर्म सृजन निगम भी मुख्य रहे | श्री भारद्वाज जी नाटक के अनुमोदित कलाकार रहे,और 31 जनवरी 1988 को आकाशवाणी लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए ,उनके अच्छे कार्यों को देखते हुये उन्हें वर्ष 1990 तक केन्द्र पर बनाये रखा गया ,उसके बाद भी वे अपने सेवा देते रहे आज लगभग 86 वर्ष की आयु में आयुर्वेद पर अच्छी जानकारी लोगो को देते रहते हैं और रेडियो के अच्छे श्रोता के रूप में भी सभी के लिये श्री सुरेश भरद्वाज आदरणीय है प्रसार भारती परिवार उनके स्वस्थ दीर्घायु की कामना करता हैं |
श्री सुरेश भरद्वाज का मोबाईल नम्बर है-09151206329
द्वारा सहयोग :- श्री. करुणा शंकर दुबे kdubey306@gmail.com