मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों में स्थित आकाशवाणी केन्द्रों की क्षेत्रिय कार्यक्रम समन्वय समिति की दो दिवसीय बैठक मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित हुई ।
आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली तथा अतिरिक्त् महानिदेशक कार्यालय मध्यक्षेत्र—2 भोपाल के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की । इस बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केन्द्रों के कार्यक्रम प्रमुख, कार्यक्र्म अधिकारी शामिल हुए ।
बैठक में कार्यक्रमों की आयोजना, गुणवत्ता, आगामी रूपरेखा, समन्वय तथा प्रसारण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार विमर्श किया गया । बैठक के दूसरे दिवस अर्थात 19 जनवरी, 2018 को दोनों दिवसों के विमर्श के बाद लिए गए निर्णयों पर अतिरिक्त महानिदेशक महोदय डॉ.शैलेंद्र कुमार जी आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश प्रदान करेंगे ।योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे