आकाशवाणी रत्नागिरी, महाराश्ट्र के कोंकण इलाके मे स्थापित एक प्रायमरी चॅनेल मध्यमतरंग (1143 KHz) और (101KHz) विविध भारती सेवा है । केंद्र का प्रसारण 18 जनवरी 1976 को शुरू हुआ । लगभग 42 साल यह केंद्र कोंकण मे स्थित नागर तथा ग्राम वासीयोंकी हर क्षेत्र मे सेवा करता रहा है । रत्नागिरी परिक्षेत्र की एक अपनी अभिजात संस्कृती है, जिसको आकाषवाणीने हमेशा उजागर किया है । यहाँ के साहित्यकार, कलाकार, लोककलाकर, खिलाडी, स्काॅलर आकाशवाणी के माध्यम से आम दुनिया के सामने प्रस्तृत हुए है । इक्कीसवीं सदी की वैज्ञानिक प्रगती तथा बदलते समाज संक्रमण को देखते हुए आकाषवाणी रत्नागिरी ने अपने कार्यक्रमोंकी निर्माण मे नाविन्यता लाने का प्रयास किया है और कर रहा है । आज इस वर्धापन दिन के अवसर पर फेसबुक, इन्स्टाग्राम तथा व्हाटस् अॅप जैसे समाज माध्यमोंका बहुखुबीसे इस्तेमाल करते हुए, अपने अलग कार्य का यह केंद्र परिचय दे रहा है । आकाशवाणी अपना 42 वा वर्धापनदिन हर्शोंउल्हास के साथ मना रहा है।
Contributed By:Sanjay Khade,Engineering HeadAIR, Ratnagiriratnagiri@prasarbharati.gov.in