आकाशवाणी भोपाल राजभाषा कार्यान्वयन समिति अक्तूबर-दिसम्बर, 2017 को समाप्त तिमाही की बैठक उप निदेशक अभियांत्रिकी व केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विगत् 12 जनवरी, 2018 को संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम प्रमुख श्री सत्येन्द्रपाल सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी राजभाषा अधिकारी श्री राजेश वंजानी, कार्यक्रम अधिकारी समन्वय श्री राकेश ढौंड़ियाल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व सहायकनिदेशक/समन्वयक (राजभाषा) राजीव श्रीवास्तव व आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा आकाशवाणी भोपाल तथा अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय मध्यक्षेत्र-2 के कार्यक्रम अधिकारियों/ अनुभाग प्रभारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से पिछली तिमाही बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ-साथ अक्तूबर-दिसम्बर, 2017 को समाप्त तिमाही के दौरान राजभाषा विभाग, आकाशवाणी महानिदेशालय, प्रसार भारती सचिवालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को प्रेषित रिपोर्ट के आंकड़े पूर्व सहायक निदेशक/समन्वयक (राजभाषा) द्वारा प्रस्तुत किए गए।
बैठक में जनवरी-मार्च, 2018 तिमाही के दौरान ‘‘एक पूर्णकालिक हिंदी कार्यशाला’’ के आयोजन तथा हिंदी पत्राचार बढ़ाने, अंग्रेजी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिंदी में देने तथा कम्प्यूटर पर अधिकाधिक कार्य यूनिकोड में करने पर केन्द्राध्यक्ष महोदय ने ज़ोर देते हुए सभी से अपील की कि, सभी अधिकारीगण व अनुभाग प्रमुख अपने-अपने स्तर पर और संघन प्रयास करें, ताकि यह केन्द्र राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सके। प्रभारी राजभाषा अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करने के पश्चात बैठक बड़े सौहृर्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
Source : Rajeev Shrivastava