कल दिनांक 16 जनवरी को इन्दौर में आयोजित, आकाशवाणी के सर्वभाषा कवि सम्मेलन में अलग-अलग भाषाओं में अलग—अलग राज्यों के 22 कवियों ने संस्कृत, असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कोंकणी, कश्मीरी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगु, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोडो, मणिपुरी, मैथिली, मलयालम, मराठी, सिंधी, संथाली और हिंदी भाषा में कविताएं पढ़ी और उनके मूल पाठ के बाद 22 कवियों ने ही उन कविताओं के अनुवादों का पाठ किया ।
आकाशवाणी निदेशालय के इस अपनी तरह के इस अनूठे और अकेले कवि सम्मेेलन को वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में शामिल कर लिया गया है। असम के पूर्व न्यायाधीश रमेश गर्ग ने लंदन कार्यालय की ओर से आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक राजशेखर व्यास को इस रिकॉर्डस् आधिकारिक सर्टिफिकेट भी दिया।
विदित हो कि सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष देश के किसी एक शहर में किया जाता है और कार्यक्रम की रेकार्डिंग का प्रसारण प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क पर से किया जाता है ।
Blog Report- Praveen Nagdive ARU AIR Mumbai