![]()
कल दिनांक 16 जनवरी को इन्दौर में आयोजित, आकाशवाणी के सर्वभाषा कवि सम्मेलन में अलग-अलग भाषाओं में अलग—अलग राज्यों के 22 कवियों ने संस्कृत, असमिया, उड़िया, उर्दू, कन्नड़, कोंकणी, कश्मीरी, गुजराती, डोगरी, तमिल, तेलुगु, नेपाली, पंजाबी, बांग्ला, बोडो, मणिपुरी, मैथिली, मलयालम, मराठी, सिंधी, संथाली और हिंदी भाषा में कविताएं पढ़ी और उनके मूल पाठ के बाद 22 कवियों ने ही उन कविताओं के अनुवादों का पाठ किया ।
![]()
आकाशवाणी निदेशालय के इस अपनी तरह के इस अनूठे और अकेले कवि सम्मेेलन को वर्ल्ड बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में शामिल कर लिया गया है। असम के पूर्व न्यायाधीश रमेश गर्ग ने लंदन कार्यालय की ओर से आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक राजशेखर व्यास को इस रिकॉर्डस् आधिकारिक सर्टिफिकेट भी दिया।