विगत् 29 दिसम्बर, 2017 को, केन्द्रीय कार्यालयों के लिए गठित, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्रमांक-1 की अर्द्धवार्षिक बैठक, समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रो. वी.एच. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में नराकास क्रमांक-1 के सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों व राजभाषा अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आकाशवाणी भोपाल के उप निदेशक (अभि.)/केन्द्राध्यक्ष तथा पूर्व सहायक निदेशक/समन्वयक (रा.भा.) ने शिरकत की तथा आकाशवाणी भोपाल से संबंधित राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग संबंधी कार्यान्वयन की दिशा में किए गए सार्थक प्रयासों तथा विगत् छः माह की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक के आरंभ में नराकास अध्यक्ष प्रो. वी.एच. राधाकृष्णन, केन्द्राध्यक्ष आकाशवाणी भोपाल श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख दीप-प्रज्जवलन में शामिल हुए तथा बैठक आरंभ हुई।
इस अवसर पर नराकास अध्यक्ष प्रो. राधाकृष्णन ने बैठक में उपस्थित सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों तथा राजभाषा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, नराकास क्रमांक-1 के सदस्य कार्यालयों से प्राप्त अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सभी कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी में अच्छा काम-काज किया जा रहा है लेकिन हमें अपने सौ प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक प्रयास करते रहना चाहिए। बैठक में नराकास सचिव सुश्री शोभा लेखवानी ने सभी कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए सभी बिन्दुओं पर चर्चा की तथा संतोश व्यक्त किया।
बैठक में आकाशवाणी भोपाल कार्यालय को राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की दिशा में ठोस और सार्थक प्रयास करने के लिए नराकास अध्यक्ष प्रो. वी.एच. राधाकृष्णन ने आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ प्रदान करते हुए आकाशवाणी भोपाल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
Source : Rajeev Shrivastava