Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

एम. एच. रिज़वी, सहायक अभियंता आकाशवाणी, इलाहाबाद से सेवानिवृत्त


श्री एम. एच. रिज़वी, सहायक अभियंता इस केंद्र से वर्षो की 40 अधिवर्षिता के उपरांत दिनांक 30 नवम्बर 2017 को सेवानिवृत्त हो गए| श्री रिजवी ने आकाशवाणी, इलाहाबाद के अतिरिक्त आकाशवाणी, रामपुर, मथुरा, लेह, अलीगढ़ अल्मोड़ा, नई दिल्ली, झाँसी, खंडवा, वाराणसी, एवं फ़ैज़ाबाद केन्द्रों पर भी अपनी सेवाएँ दी | उन्होने तकनीकी कार्यों के अतिरिक्त इस केंद्र पर डी.डी.ओ. एवं सुरक्षा अधिकारी का कार्य भी सफलतापूर्वक निर्वहन किया | श्री रिजवी का सभी विंग के लोगों के प्रति संबंध अत्यंत ही मधुर एवं सद्भावपूर्ण रहा है | 30 नवम्बर को केन्द्र के सभागार मे उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया । स्वस्थ, सम्पन्न एवं सुखी जीवन की कामना।

प्रसार भारती परिवार की ओर से श्री रिज़वी को सुखी, स्वस्थ और संतोषजनक जीवन की शुभकामनाऍ ।





Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles