Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी अल्मोड़ा के श्री धरादत्त जी,सेवानिवृत

$
0
0

दिनांक 30 नवम्बर 2017 को आकाशवाणी अल्मोड़ा परिवार के श्री धरा दत्त जी ,प्रशासनिक अनुभाग के वरिष्ठ सहायक पद से सेवानिवृत हो गये ,इस अवसर पर आकाशवाणी अल्मोड़ा परिवार के साथ आकाशवाणी परिवार और आकाशवाणी अल्मोड़ा क्लब की ओर से उन्हें बिदाई दी गयी | इस अवसर पर आकाशवाणी रामपुर के केन्द्राध्यक्ष श्री वलीउल्लाह खान भी उपस्थित रहें ,लगभग सैंतीस वर्ष से भी अधिक समय की सेवा के दौरान श्री धरा दत्त जी का सभी के साथ एक पारिवारिक सम्बन्ध था ,जिसके कारण उन्हें सभी प्रेम से अपने परिवार से अलग करने में सामयिक बंधन को ही कारण मानकर पुनः अपने सम्पर्क को जारी रखने की कामना करते हुए  अपने सम्बोधन में अपने विचार व्यक्त किये और श्री धरा दत्त जी के साथ बिताये गये अपने दिनों की बारीकियों की चर्चा की हास-परिहास,मनोविनोद के साथ समारोह पूर्वक बिदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुए कुछ ने अपने सुखद क्षणों को व्यक्त किया तो कुछ ने दुःख में उनके किये गये सहयोग को याद किया , इस अवसर पर आकाशवाणी अल्मोड़ा के केन्द्राध्यक्ष करुणा शंकर दुबे के साथ अभियान्त्रिकी प्रमुख श्री जगदीश सिंह खाती जी के अतिरिक्त श्रीमती मधु सनवाल ,श्री ओम प्रकाश,श्री संजय जोशी,श्रीमती दीपिका पन्त ,श्री ललित मोहन जोशी ,श्री के के वर्मा ,श्री फतह सिंह रावत ,श्री चंदन बोरा ,श्री नरेश सिंह, श्री चन्दन प्रसाद ,श्री चाँद किरन , श्री पुष्कर पंचवाल , श्रीमती माया जीना , श्री हेम चंद तिवारी,श्री सुन्दर सिंह, श्री बसन्त , श्री झुंगर सिंह, श्रीयुत श्रीकृष्ण पाण्डे , श्री एम सी पाण्डे ,श्री नरेन्द्र सिंह, श्री मनोज बोरा,ललित मोहन चौबे ,अनिमेष अग्रवाल , श्री चन्द्र वल्लभ तिवारी,अजय कुमार , श्री सुन्दर मेहता, श्री चन्द्र वल्लभ तिवारी, श्री सुनील कुमार आदि के साथ विशिष्ट आतिथि पूर्व कार्यक्रम प्रमुख श्री मनोहर सिंह बृजवाल के साथ श्री धरा दत्त जी के शुभ चिन्तक एवं सगे-सम्बन्धी भी उपस्थित रहे | इस अवसर पर आकाशवाणी अल्मोड़ा परिवार और प्रसार भारती परिवार उनके स्वस्थ सुखद जीवन की कामना करता है |

प्रसार भारती परिवार श्री धरादत्त जी को  इस निवृत्ति पश्चात जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाए देती है ।


द्वारा योगदान :- डॉ करुणा शंकर दुबे
kdubey306@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles