प्रसार भारती के 20वां स्थापना दिवस के अवसर पर आकाशवाणी पूर्णिया ने युवा जागृति मंच के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान के प्रति शहरवासियों का रूझान बढ़ाने के लिए रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गयी।आकाशवाणी के कर्मचारी और युवा जागृति मंच के सदस्यों ने शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।इस दौरान 19 नवंबर को रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए रैली निकाली गई।रैली शहर के फोर्ड कंपनी चौक, आस्था मंदिर चौक, आरएन साह चौक, लखन चौक, रजनी चौक होते हुए भ्रमण किया।इस दौरान आकाशवाणी केंद्र पूर्णिया से रक्तदान विषय पर एक घंटे का लाइव प्रसारण किया। कार्यक्रम में फोन पर डॉ. विभाष झा और उद्घोशिका ईशा झा ने प्रसारण कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस रक्तदान जागरूकता रैली में आकाशवाणी केंद्र निदेशक डॉ प्रभात नारायण झा, अनिल तिवारी, दयाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा, सोनाली चक्रवर्ती एवं युवा जागृत मंच के प्रशांत चौधरी, प्रबोध झा, आलोक लोहिया, अजीत झा, अनुराग, दिलीप चौधरी, तुसार आर्या, प्रीतम प्रियदर्शी, राकेश दास, नवनीत किशोर, राजन, ¨प्रस राज, प्रसन्न प्रियदर्शी, शुसील जैन, रोनित घोष, कुंदन दत्ता, राजा चौधरी, सिनोद, महताब, संतोष राय ,अजीत झा, रणवीर रंजन, शिवम चौधरी, आकाश लोहिया, आफताब सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव