वैसे तो भोजपुरी बोली ,साहित्य और उसकी विपुल लोक सम्पदा अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है लेकिन अब भी अपने देश में उसे संवैधानिक स्तर पर मान्यता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।किन्तु प्रसार भारती ने जन आकांक्षा और मांग को ध्यान में रखकर भहुत टहले आकाशवाणी के समाचार सेवा विभाग की ओर से छह नवंबर 2008 से देश में पहली बार भोजपुरी समाचार बुलेटिन का प्रसारण शुरू कर दिया था। इस भोजपुरी समाचार बुलेटिन का प्रसारण एवं आकाशवाणी वाराणसी के नवसृजित उपग्रह केंद्र का उद्घाटन प्रसार भारती के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलजीत सिंह लाली ने किया था।शुरुआत में प्रतिदिन पांच मिनट के अवधि की बुलेटिन शाम 5.35 से 5.40 बजे के मध्य आकाशवाणी गोरखपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश ने प्रारंभ किया ।जिसका इन दिनों प्रसारण शाम 6बजे से 6-05बजे हो गया है। भोजपुरी समाचार के प्रसारण का देश में यह पहला केंद्र है । श्री आर.सी.शुक्ला डी.डी.(न्यूज )की कुशल देखरेख में इसका निर्बाध प्रसारण हो रहा है।यह समाचार न्यूज सर्विस डिवीजन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहता है। इस बुलेटिन का प्रसारण आकाशवाणी के वाराणसी तथा ओबरा केंद्र भी कर रहे हैं । इस प्रसारण से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और मध्य प्रदेश के अनेक जिले भी लाभान्वित तो होते ही हैं साथ ही मारिशस, त्रिनिडाड, टोबैगो समेत अन्य देश जहां पर भोजपुरी बोलने व जानने वाले हैं, भी समाचार को सुन कर अपने मिट्टी और बोली की खुशबू महसूस किया करते हैं।इस ऐतिहासिक प्रसारण के शुरुआत की नौवीं सालगिरह पर स्वाभाविक है उन सभी लोगों के साथ साथ उन एक विशेष अधिकारी की याद आना जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका इस "भोजपुरी बुलेटिन"को शुरू करवाने में एक विघ्न-हर्ता, नेतृत्वकर्ता और प्रशासनिक सहयोगकर्ता की रही है ।वे हैं आकाशवाणी गोरखपुर के तत्कालीन केन्द्राध्यक्ष स्व० विजय बहादुर राय ।उन्होंने अतिरिक्त रुचि और परिश्रम करके इसे इसी केन्द्र से प्रसारित करते रहने की सुचारु व्यवस्था की थी।
प्रसार भारती परिवार ब्लाग आकाशवाणी गोरखपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है।
ब्लाग रिपोर्टर :- श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।darshgrandpa@gmail.com