पलसूद | नगर के जनशिक्षा केंद्र कन्या बालक उमावि, मावि व प्राथमिक कन्या स्कूल सहित क्षेत्र की सभी माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल में शनिवार को 11 बजे से शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को आकाशवाणी भोपाल से रेडियो के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता की वृद्धि के लिए लीनिंग आउट कॉमन्स अाधारित प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सीखने के प्रतिफल से आशय, प्रतिफल कैसे प्राप्त होंगे, जानकारी कैसे प्राप्त होगी, नियमित बैठक, वर्क बुक, टीचर हैंडबुक, शैक्षिक वीडियो, विज्ञान, गणित किट, बरखा सीरीज के संबंध में जानकारी दी गई। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता का विकास होगा। इस दौरान जनशिक्षक सुरेशचंद्र राठौड़, प्रभारी कासिफ हुसैन शेख, दिलीप चौहान, आशीष कुशवाह, ऐलाश डावर, सत्तार खान, श्यामराम बड़ोले, राकेश गुप्ता, भुवनसिंग बुंदेल, रामलाल डावर, माधव वास्कले, सरोज बर्वे सुनीता सोनी, सावित्री राठौर, दुर्गा राठौड़, चंद्रकला सागोरे, केवल अलावे, काशीराम जमेर, गंगाराम सोलंकी सहित संस्था प्रमुख मौजूद रहे।
स्रोत और श्रेय :- https://www.bhaskar.com/news/MP-MAT-latest-palsud-news-062006-367447-NOR.html
द्वाराअग्रेषित :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव