Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी शिमला में प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा अंशकालिक संवाददाताओं की कार्यशाला का आयोजन

आकाशवाणी केंद्र शिमला में प्रादेशिक समाचार एकांश के तत्वावधान में अंशकालिक संवाददाताओं की राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान कवरेज के विषय पर इसमें चर्चा की गई। समाचार सेवा प्रभाग नई दिल्ली के निदेशक राजेश कुमार झा ने इस कार्यशाला की अध्यक्षता की। उन्होंने चुनाव के दौरान आकाशवाणी द्वारा तय मापदंडों के मुताबिक सटीक पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के नेटवर्क में अंशकालिक संवाददाताओं की बेहद अहम भूमिका है और इनकी मदद से ही जमीनी स्तर से समाचार पाने में आसानी होती है। झा ने कहा कि भले ही आज मीडिया में प्रतिस्पर्धा बनी हुई है मगर समाचार भेजने से पहले उसकी सत्यता को आंकना बेहद जरूरी है। रेडियो समाचारों को सोशल मीडिया पर डालने की जरूरत पर भी उन्होंने बल दिया और कहा कि आकाशवाणी समाचार अब सोशल मीडिया को समाचार प्रसारण का घटक मानता है।

स्रोत और श्रेय :- https://www.bhaskar.com/news/HIM-SHI-OMC-MAT-latest-shimla-news-020502-291735-NOR.html
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जावेंद्र कुमार ध्रुव

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles