Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी, विशाखपट्टणम में हिन्‍दी पखवाड़ा, 2017 का आयोजन

$
0
0





आकाशवाणी केन्‍द्र विशाखपट्टणम में दिनांक 14.09.2017 को हिन्‍दी दिवस मनाया गया। हिन्‍दी दिवस के उद्घाटन समारोह में कार्यालयाध्‍यक्ष महोदय श्री डी.रामकृष्‍ण प्रसाद ने प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री शशि शेखर वेम्‍पटि से प्राप्‍त संदेश सभी स्‍टाफ सदस्‍यों को पढ़कर सुनाया। उसी प्रकार श्री बी.वेंकटेश्‍वरुलु, कार्यक्रम निष्‍पादक एवं प्रभारी कार्यक्रम प्रमुख ने महानिदेशक,आकाशवाणी श्री फ़याज़ शहरयार जी का हिन्‍दी दिवस संदेश का पठन किया। कार्यालय में दिनांक 15.09.2017 से 29.09.2017 तक हिन्‍दी पखवाडे का आयोजन किया गया जिसमें हिन्‍दी कार्यशाला के साथ-साथ हिन्‍दी की पाँच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। दिनांक 15.09.2017 को हिन्‍दी कार्यशाला में आयोजित दोनों सत्रों में हिन्‍द शिक्षण योजना, विशाखपट्टणम से आमंत्रित हिन्‍दी प्राध्‍यापकों नामत: डॉ. रीता त्रिवेदी और श्री एस.एम.बाशा ने कार्यालयीन हिन्‍दी पर व्‍याख्‍यान एवं अभ्‍यास सत्र चलाए। 
दिनांक 20.09.2017 तथा 22.09.2017 को क्रमश: हिन्‍दी कार्यशाला के प्रथम एवं द्वितीय सत्रों में पढ़ाए गए अंशों पर आधारित प्रतियोगिताएं रखी गईं। दिनांक 25.09.2017 को हिन्‍दी निबंध प्रतियोगिता, दिनांक 27.09.2017 को यूनिकोड़ पर आधारित हिन्‍दी टंकण प्रतियोगिता और अंत में दिनांक 29.09.2017 को हिन्‍दी श्रृतलेखन एवं अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 09.09.2017 को आयोजित हिन्‍दी पखवाड़ा समापन समारोह में केन्‍द्राध्‍यक्ष महोदय श्री डी.रामकृष्‍ण प्रसाद, उप महानिदेशक (अभि.) ने माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार, श्री राजनाथ सिंह जी का राजभाषा विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हिन्‍दी दिवस संदेश सभी स्‍टाफ सदस्‍यों को पढ़कर सुनाया। तत्पश्‍चात, उक्‍त प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को आकाशवाणी महानिदेशालय के दिनांक 10 अगस्‍त, 2016 की पत्र सं. 10/3/2016-हिन्‍दी एकक/5227-5555 के अनुसरण में हिन्‍दी प्रतियोगिताओं हेतु निर्धारित पुरस्‍कार राशि नकद पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रदान की गई। पुरस्‍कार वितरण समारोह के बाद कार्यालयाध्‍यक्ष महोदय एवं कार्यक्रम प्रधान श्री के.सत्‍यनारायण मूर्ति ने सभी स्‍टाफ सदस्‍यों को संबोधित किया तथा पुरस्‍कार विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। स्‍टाफ के कुछ सदस्‍यों ने भी हिन्‍दी दिवस एवं हिन्‍दी पखवाड़ा के आयोजन के संदर्भ में अपने-अपने विचार प्रस्‍तुत किए। राष्‍ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

Contributed by:D.R. Prasad,Deputy Director General (Engg.),All India Radio,Siripuram,Visakhapatnam - 530 003,airvisakhapatnam@rediffmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>