Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी परभणी में हिन्दी कार्यशाला

$
0
0


आकाशवाणी परभणी में दिनांक 27 सितम्‍बर 2017 को हिन्‍दी कार्यशाला का उदघाटन कार्यक्रम उपनिदेशक (अभि.)/केन्‍द्र प्रमुख श्री.शेषराव बगाटे की अध्‍यक्षता में पुर्वान्‍ह 11:45 बजे कार्यलय के सम्‍मेलन कक्ष में संपन्‍न हुआ । हिन्‍दी कार्यशाला में व्‍याख्‍याता के रूप में श्री गणेश महादप्पा मठपती, राजभाषा प्रभारी , भारत संचार निगम लिमिटेड, महाप्रबंधक का कार्यालय, टेलिफोन भवन, लातुर को आमंत्रित किया गया था ।

कार्यशाला के आरंभ में हि.अ. पीयूष गौतम ने व्‍याख्‍याता एवं उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का स्‍वागत करते हुए कार्यशाला के आयोजन एवं विषय ‘’ कार्यालयीन कार्यव्‍यवहार में हिंदी का प्रयोग एवं मानक हिंदी ‘’ के बारे संक्षिप्‍त जानकारी प्रदान की । उपनिदेशक (अभि.)/केन्‍द्र प्रमुख श्री.शेषराव बगाटेजी ने सभी से कार्यशाला का लाभ ले कर अपने दैनंदिन कार्य में इसके प्रयोग और प्रचार की अपेक्षा व्‍यक्‍त की । कार्यशाला दो सत्रों में संपन्‍न हुई । हिंदी कार्यशाला में व्‍याख्‍याता के रूप में आमंत्रित श्री गणेश महादप्पा मठपती, राजभाषा प्रभारी ,भारत संचार निगम लिमिटेड,महाप्रबंधक का कार्यालय,टेलिफोन भवन, लातुर ने कार्यालय में किए जा रहे हिंदी कार्य एवं सभी के प्रयासों की भरपुर सराहना की और अपेक्षा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हम सभी के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के माध्‍यम से राजभाषा का कार्य प्रगती प्राप्‍त कर सकता है। हिंदी कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए उपनिदेशक (अभि.)/केन्‍द्र प्रमुख श्री.शेषराव बगाटेजी ने हिंदी एकक को बधाई देते हुए एवं साथ में कार्यालय के सभी अनुभागों के सहयोगियों द्वारा उत्‍साहपूर्वक कार्यशला में सहभागी होने के लिए धन्‍यवाद देते हुए हिंदी कार्यशाला संपन्‍न होने की घोषणा की ।

हिन्‍दी कार्यशाला में अभियांत्रिकी अनुभाग, कार्यक्रम अनुभाग, लेखा एवं प्रशासन अनुभाग एवं मल्‍टी टास्‍क फोर्स कर्मचारियों ने सहभाग लिया ।

Contributed By:AIR Parbhani ,airpbn544@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>