सरकारी रेडियो स्टेशनने आकाशवाणी नागौर बुधवार को 26 साल पूरे किए । रेडियो स्टेशन कार्यालय की माने तो आकाशवाणी का नागौर केंद्र किसानों ग्रामीण अंचलों के कार्यक्रमों के चलते इस साल ज्यादा चर्चित रहा है और श्रोताओं में भी 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह आकलन आकाशवाणी में आने वाले लोगों की मांग के अनुसार किया गया है।
4 अक्टूबर 1991 को तात्कालीन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डा. गिरिजा व्यास ने इस एफएम केन्द्र का उद्घाटन किया था। अध्यक्षता स्थानीय सांसद नाथू राम मिर्धा ने की थी।
26 सालों में आकाशवाणी के श्रोताओं की मांग के अनुसार कार्यक्रमों में कई बदलाव भी किए गए। प्रोग्राम अधिकारी ओम प्रकाश लखारा ने बताया कि आकाशवाणी नागौर को चिरमी चैनल के नाम से भी जाना जाता है। यहां से कई ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रसारण होता है।
चिरमी चैनल से सुबह 9 बजे सभा शुरू हो जाती है। भक्ति संगीत, कव्वालियां, फिल्म संगीत कार्यक्रम प्रसारित होता है।
गुरूवार रात को 9 बजे से साढ़े 9 बजे तक हैलो फरमाइश कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है।
Source : Jhavendra Kumar Dhruv