माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की पिछली अर्थात 19वीं कड़ी में मध्यप्रदेश के देवास जिले के गौरवा ग्राम पंचायत द्वारा ‘‘फार्म पौंड’’ बनाने का ‘‘अभियान चलाकर’’किसानो ने जलसंरक्षण किया तथा अपनी कृषि उपज में तीन से चार गुना बढ़ोत्तरी प्राप्त कर, भूजल स्तर बढ़ाया, इस बात का जिक्र किया ।
इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि गौरवा ग्राम पंचायत व अन्य 09 गांवो में ‘‘फार्म पौंड’’ अभियान के द्वारा जल संरक्षण का अभियान चलाने से जहां जल संरक्षण हुआ वहीं उस क्षेत्र के भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई । इसी जल संरक्षण के कार्य पर केन्द्रित इस ग्राम पंचायत तथा देवास जिले के अन्य 09 गांवो में किए गए इस श्रम साध्य कार्य पर आकाशवाणी भोपाल द्वारा एक रेडियो वृत रूपक ‘खुशहाली की फसल’’ तैयार कर प्रसारित किया गया था, जिसके प्रस्तोता आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश ढौंडियाल थे। इस रेडियो वृत्त रुपक ‘‘खुशहाली की फसल’’ को वर्ष 2013 हेतु ‘‘लोक सेवा प्रसारण पुरस्कार’’ प्रदान किया गया था।
अखिल भारतीय स्तर पर यह पुरस्कार प्रतिवर्ष लोक सेवा प्रसारण दिवस अर्थात 12 नवंबर को घोषित किया जाता है। इस पुरस्कार के अंतर्गत आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश ढौंडियाल को इस ‘‘रेडियो वृत रुपक’’ के लिए 25 हजार रुपए नक़द तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ था।
इस वृतरूपक को तैयार करने के लिए आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री ढौंडियाल द्वारा देवास जिले के तत्कालीन कलेक्टर श्री उमाकांत उमराव के प्रयासों और पहल से से वर्षा जल संग्रहण अभियान पर गावों वालों से विस्तृत चर्चा की गई तथा इस सफल कहानी पर देवास जिले के गौरवा ग्राम पंचायत तथा देवास जिले के 09 गांवों के लोगों से जब आकाशवाणी की टीम ने चर्चा की तो अद्भुत तथ्य सामने आए । वहां के रहवासियों ने टीम को बताया कि इस अभियान से किसानों ने अपने-अपने खेतों के 10वें हिस्से में वर्षा जल संग्रहित कर, अपनी कृषि उपज में तीन से चार गुना बढ़ोत्तरी प्राप्त की, वहीं उस क्षेत्र के भूजल स्तर को सामान्य स्थिति में लाया जो कि पहले लगभग एक हजार फीट नीचे चला गया था। इसके साथ-साथ कई अन्य परिवर्तन भी देखे गए, जिनमें वृक्षों की हरियाली में वृ़ि़़द्ध, विभिन्न प्रजातियों की पक्षियों का वहां प्रवास तथा हिरणों की उपस्थिति में भी वृ़िद्ध दर्ज की गई। इस अभियान से देवास जिले में लगभग 10,000 तलाब अस्तित्व में आए । इन्हीं फार्म पौन्डस के बारे में माननीय प्रधानमंत्री ने अपने ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की 19वीं कड़ी में इन सार्थक प्रयासों की सराहाना की थी।
आकाशवाणी भोपाल के लिए यह गौरव का विषय है कि जल संरक्षण पर केन्द्रित इस ‘‘सक्सेस स्टोरी’’ पर आधारित रेडियों वृत रुपक खुशहाली की फसल को लोक सेवा प्रसारण पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
योगदान — राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे