आकांक्षा रेडियो लिस्नर्स संस्था, धरसीवा (चरोदा) रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रथम रेडियो प्रसारण यानी आकाशवाणी रायपुर की 54वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन एवं फरमाइशी गीत की जीवंत प्रस्तुति का आयोजन किया गया | यह जानकारी आकांक्षा लिस्नर्स संस्था के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने दिया |
यादव जी ने आगे बतलाया कि इस कार्यक्रम में
साहित्य, फिल्म एवं लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को अतिथियों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं : नवल दास मानिकपुरी जी, प्रसिद्ध छ.ग. लोकगीत गायक, गोविन्द धनकर जी, साहित्यकार, भागवत साहु जी, कार्टूनिष्ट, हरिभूमि, पूनम मिश्रा जी, नवोदित अभिनेत्री व केजुअल एनाउन्सर, AIR रायपुर
आकाशवाणी रायपुर के
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
श्याम वर्मा जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, दीपक हटवार जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, अनिल सालोमन जी, उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर, के परेश राव जी, वरि. उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर
व कार्यक्रम के संचालक
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
चंपेश्वर गोस्वामी जी, चौपाल कम्पीयर, AIR रायपुर, आकांक्षा दुबे जी, बिंदिया कम्पीयर, AIR रायपुर, नमित खरे, युववाणी कम्पीयर, AIR रायपुर के साथ ही वरिष्ठ व सक्रिय रेडियो श्रोताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
विजय अग्रवाल जी, समाजसेवी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष तिवारी जी अध्यक्ष - छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, विशेष अतिथि के रुप में श्री डी आर वर्मा (प्रधान) आर्य समाज बैजनाथ पारा रायपुर उपस्थित थे | लिस्नर्स संस्था के अध्यक्ष श्री यादव जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया |
कार्यक्रम में यह श्रोता प्रमुख रूप से उपस्थित थे :
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
डोमन ठाकुर, मोहन लाल देवांगन, सोनल बिजवे, झावेन्द्र कुमार ध्रुव, आर सी कामड़े, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत, भागवत प्रसाद वर्मा, दिनेश वर्मा, दुर्गाराम साहू, भुवन दास जांगड़े, योगेश जांगड़े, के आर साहु, गन्नु लाल रजक, योगेश सार्वा, श्रवण साहु, भूधर प्रसाद वर्मा, अरूण साहू, सुशील जैन, मुन्ना लाल पटले, कु. बसंती बधेल, लवकुश सेन, संजय साहू पोटियाकला, चन्द्रकांत साहू, सुरित-रमेश साहू, द्वारिका प्रसाद वर्मा, रूपदयाल साहू कोपरा, दुर्गा प्रसाद जोगी, अश्वनी वर्मा, राजू यादव, गुलाब दास, निरंजन यदु, बिसराम यदु, हिमांचल पंसारी, गणेश मिस्त्री, रमेश कुमार यादव, कृष्णचंद सोनी, राजेन्द्र सोनी, के साथ ही छ.ग. व म.प्र. के श्रोता बड़ी संख्या शामिल हुए |
सफल आयोजन के लिए हमारी ओर से आयोजक आकांक्षा लिस्नर्स परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
Contributed By:Jhavendra Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com