प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 से 28सितम्बर तक आकाश वाणी छिंदवाडा़ में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , इसमे 20 सितम्बर को तात्कालिक भाषण तथा हिंदी भाषा ज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की गई। 21 सितम्बर को स्वरचित कविता कहानी संस्मरण लेख , कार्यालयीन टिप्पणी लेखन का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरत किए गये।
उपरोक्त सभी प्रतियोगिताएँ केंद्र प्रमुख श्री एस के कदम उप निदेशक अभियांत्रिकी के मार्गदर्शन मे प्रतियोगिता प्रभारी सुश्री अल्पना अर्जुनवार कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग से संपादित की गई ।प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन सतपुड़ा अंचल के जाने माने कथाकार श्री गोवर्धन यादव के करकमलों से संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता के माध्यम से केंद्र प्रमुख ने हिंदी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने की बात कही ।
Contributed By:Deepankar Tiwari ,deepankartiwari04@gmail.com