दिनांक 20-09-2017 को आकाशवाणी जोधपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हिन्दी और राजस्थानी के जाने माने कवि और लेखक श्री सत्यदेव संवितेन्द्र को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया गया ।
कार्यशाला में श्री संवितेन्द्र को जो विषय दिया गया वो था "स्वतंत्रता आंदोलन में हिन्दी का योगदान "।कार्यशाला के आरंभ में आकाशवाणी जोधपुर के केन्द्राध्यक्ष उप महा निदेशक ( अभियांत्रिकी ) श्री रणवीर सिहं त्यागी ने श्री संवितेन्द्र को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया, अभिनंदन किया । इसके पश्चात श्री संवितेन्द्र ने बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया । इसी अवसर पर श्री त्यागी ने कार्यालय में हिन्दी के प्रयोग पर बल देते हूए कहा कि हिन्दी बहुत ही सरल भाषा है, और हमें गर्व के साथ इसको उपयोग में लाना चाहिये । उन्होंने कहा कि अगर हम भाषायी तौर पर विभाजित नहीं हूए होते तो शायद हमारा देश कभी ग़ुलाम होता ही नहीं । श्री त्यागी ने भारतिय स्वाधीनता संग्राम के कई सैनानीयों को उद्धृत करते हूए हिन्दी के प्रयोग पर बल दिया । अंत में श्री त्यागी ने श्री सत्यदेव संवितेन्द्र को अपने सारगर्भित भाषण के लिये धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निष्पादक और हिन्दी अधिकारी डाँ कालुराम राम परिहार ने संचालन किया ।
Contributed By: Anil Kumar Goel ,nostalgic58@yahoo.com