Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

स्वरचित मौलिक रचना : देवाशीष चक्रवर्ती (आभियांत्रिकी सहायक, आकाशवाणी राउरकेला ) की कविता।

$
0
0

*माँ*

धुंधलायी  स्मृतियों में 
उसके आँचल में छुपा था
आँचल के बाहर दुखों का दोहन किया
सूरज के सेज अंदर उसने बिछाये थे
आंसुओं से भरी आंखों की 
एक बूंद भी  उसने अंदर न टपकायी थी
भूख की भीषण ज्वाला खुद सहकर भी 
उसकी आंच न लगने दी थी
उसने सपने बड़े सलोने सजाये थे
बिखरे सपने टूटी डोर साँसों की
उस ममता भरी स्पर्श की
सिर्फ स्मृति ही शेष है और सिर्फ स्मृति ही।

*****************************************
स्चनाकार  : देवाशीष चक्रवर्ती 
आभियांत्रिकी सहायक 
आकाशवाणी राउरकेला
मोबाइल :9438210546
ईमेल :debashishchakraborty98@gmail.com

नोट : इच्छुक व्यक्ति अपनी रचनाओं को krantiblog@gmail.com पर भेज सकते हैं। साथ में अपनी तस्वीर ,नाम ,स्टेशन का नाम ,पदनाम ,मोबाइल नंबर भी भेजें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>