Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

हिन्दी पखवाडा-आकाशवाणी मैसूरु

$
0
0


दि: 7.9.2017 कॊ सुबह 11.00 बजे, अधिकारिक तौर पर हिन्दी पखवाडॆ. के उद्घाटन समारॊह का आयॊजन किया गया । उसका उद्घाटन श्री सुनील भाटिया, निदेशक (अभियांत्रिकी) की अध्यक्षता मे हुआ। श्री श्रीनिवास प्रसाद, सॆवानिवृत्त सहायक निदेशक (कार्यक्रम), मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित थे । दि: 8.9.2017 कॊ एम.टी.एस के लिए मौखिक और वाचन प्रतियॊगिता आयॊजित की गयी। जिस मे समस्त एम.टी.एस कर्मचारियॊ नॆ भाग लिया।दि: 11.9.2017 कॊ सायं 4.00 बजे आशुभाषण प्रतियॊगिता का आयॊजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  श्रीमति सौभाग्यलक्ष्मी, सहायक प्रोफ़ेसर, महाराणीस आर्ट्स कालेज , मैसूरू थी । इन्हॊंने आशुभाषण कार्यक्रम का संचालन किया । दि: 13.9.2017 कॊ कार्यालय हिंदी प्रतियॊगिता का आयॊजन शाम 4.00 बजे कान्फ़रेंस हाल मे किया गया। इस प्रतियॊगिता के संचालन के लिए श्री वासुदेव मूर्ती, सहायक शिक्षक, उद्बूर कॊ बुलाया गया। जॊ प्रश्न पत्र तैयार करके लाऎ थे। सब प्रतियॊगियॊं को प्रश्न पत्र लिखने के लिए दिया गया। बाद मे उन्हॊने उसका मूल्यांकन भी किया । दि: 14.09.2017 कॊ सुबह 11.00 बजे कान्फ़रेंस हाल मे अंत्याक्षरी प्रतियॊगिता का आयॊजन किया गया । इस कार्यक्रम का डा: ममता, लेक्चेरर, डि पौल डिग्री कालेज, ने बहुत अच्छी तरह से संचालन किया । इस कार्यक्रम मे काफ़ी संख्या में कर्मचारियॊं नॆ बहुत उत्साह से भाग लिया।

      कार्यक्रम के बाद समापन समारॊह का आयॊजन किया गया। इसमे श्री. शालिवाहन कोल्लूरे, सहायक प्रोफ़ेसर , महाराणिस आर्ट्स कालेज, मैसुरू ने मुख्य अतिथी के रूप मे भाग लिया । इन्हॊंने प्रतियॊगिताओं मे भाग लॆनॆ वालॆ कर्मचारियॊं को पुरस्कार प्रदान किया। उन्हॊंने यह भी आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लॊग हिंदी के कार्यक्रमॊं मे भाग ले और इस भाषा का प्रयॊग करें । इसके बाद अध्यक्ष महॊदय ने सबका इस कार्यक्रम मे उत्साह से भाग लेने के लिए धन्यवाद अदा किया ।

Contributed By:SUNIL BHATIA,DIRECTOR ENGINEERING

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>