जाने-माने फिल्मकार, फैशन डिज़ाइनर, पैंटर, शायर एवं समाज सेवी आज (दिनांक 28 अप्रैल,2016 को) अपने भोपाल प्रवास के दौरान, आकाशवाणी भोपाल पहुंचे तथा आपने अधिकारियों के साथ, विभिन्न विषयों पर विमर्श किया ।
इस अवसर पर आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र निदेशक, श्री अनवार अहमद खान तथा अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया ने आकाशवाणी में उनका आरंभ में स्वागत किया तथा तत्पश्चात् केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद ख़ान ने आकाशवाणी के लिए, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक भेंटवार्ता रिकाॅर्ड की।
अपनी भेंटवार्ता में श्री मुज़फ्फर अली ने कहा कि, हमारे देश की गंगो-जमुनी तहजीब हमारी विरासत है और इसे बचाए रखने में सृजनात्मक लोगों को सदैव अपनी भूमिका से इसे बचाने का प्रयास करना होगा। आपने आगे कहा कि, मेरी फिल्मों के अधिकतर कथानक अलग-अगल वर्गों के लोगों की बेबसी पर केन्द्रित रहे हैं तथा मैं अपनी फिल्में बेचने के लिए नहीं बल्कि, एक चित्रकार के रूप में सामाजिक विषयों को उठाने के लिए बनाता हूं। शमी और अमीर खुसरो की सूफी परम्परा को याद करते हुए आपने कहा कि मानवता के हित में इन विषयों पर फिल्मों का निर्माण किया जाना आज की ज़रूरत है।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे