Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

धूमधाम से मना एफ0एम0रेनबो,आकाशवाणी,लखन ऊ की सत्रहवीं सालगिरह

Image may be NSFW.
Clik here to view.
सत्रह साल की कमसिन उमर में पहुंच चुके आकाशवाणी लखनऊ के एफ0एम0रेनबो चैनल ने आज अपनी स्थापना की सत्रहवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई ।अपने सभी ऐंकरों और श्रोताओं को सम्मिलित करते हुए सुबह से देर रात तक बर्थ डे स्पेशल प्रोग्रामों की आज धूम रही।अवध की राजधानी लखनऊ में आकाशवाणी के एफ0एम0रेनबो प्रसारण सेवा की शुरुआत 20अगस्त2000को हुई थी ।उन दिनों इस केन्द्र के निदेशक डा0सतीश कुमार ग्रोवर थे और अधीक्षण अभियन्ता डा0एस0एम0प्रधान थे ।भारत रत्न उस्ताद बिसमिल्ला खां और उनके साथियों ने उदघाटन दिवस की संध्या पर शहनाई वादन करके इसकी शुरुआत की थी ।इसके लिए 10किलोवाट हैरिस ट्रांसमीटर स्टूडियो परिसर में ही लगाया गया था जिससे लखनऊ और आसपास के लगभग 60किलोमीटर क्षेत्र के श्रोताओं को इसका लाभ मिलना शुरु हुआ था ।स्वस्थ मनोरंजन और जानकारियां देने वाले युवाओं के इस प्रिय चैनल की आवृत्ति 100.7मेगाहर्ट्ज है ।प्रसारण समय सुबह 6बजे से रात 12बजे तक है।इसके कुछ बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम हैं गुड मार्निंग लखनऊ,तरन्नुम,हेल्थ एन्ड फिटनेस,बालीवुड चैप्टर,टाप आफ़ द टाप्स,हिट पे हिट,एफ0एम0इस्टाइल ओल्ड मेलोडीज़ आदि ।

Forwarded by :-Prafulla kumar Tripathi ,darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>