दिनांक 22 अप्र्रैल 2016 को प्रथम शाही स्नान का आकाशवाणी इन्दौर द्वारा सजीव आंखों देखा हाल प्रसारित किया गया। आंखो देखा हाल सुबह 6.00 बजे से 7.45 बजे तक और सुबह 8.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रसारित किया गया। शाही स्नान का आंखो देखा हाल प्रसारित करने के लिए क्षिप्रा नदी के किनारे तीन कॅामेंट्री बूथ बनाये गये थे। पहला रामघाट दूसरा बड़ा उदासीन अखाड़ा और तीसरा मेवाड़ा राजपूत धर्मषाला में। रामघाट बूथ पर काॅमेंट्री के लिए हिन्दी में आकाशवाणी इन्दौर के उद्घोषक श्री संजीव मालवीय, अंग्रेजी में श्री आलोक चतुर्वेदी और विषेषज्ञ के तौर पर श्री आलोक वक्त वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद थे।
बड़ा उदासीन अखाड़ा बूथ पर हिन्दी में काॅमेंट्री कर रहे थे श्री विद्याधर मुले, अंग्रेजी में श्री मनीष बड़कस और विषेषज्ञ थे डाॅ.शिव चौरसिया । इसी प्रकार मेवाड़ा राजपूत धर्मशाला बूथ पर कमेंटेटर थे श्री अनिल श्रीवास्तव और श्री उदित तिवारी। इन दोनों ने ही हिन्दी में काॅमेंट्री की। इनके साथ विषेषज्ञ थे डाॅ. भगवती लाल राजपुरोहित। आकाशवाणी दिल्ली के माध्यम से इस शाही स्नान के आंखों देखे हाल को राष्ट्रीय नेटवर्क पर पूरे भारत के 190 केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया गया। सजीव प्रसारण के दौरान स्टूडियो में आकाशवाणी इन्दौर के उद्घोषक श्रीमती सुधा शर्मा और प्रवीण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इंजीनियरिंग टीम के प्रयास भी अत्यंत सराहनीय रहे। टीम की अगुआई की उपनिदेषक अभियांत्रिकी श्री एल.एल. पटेल ने। इसके अलावा श्री संजय शुक्ला, श्रीमती किरण बंग, श्री अजय खरे, श्री विष्णु प्रसाद चौधरी , श्री बेमा पटेल, भरत सुनवैया, अज़ीम हाश्मी , महेन्द्र दबोरिया, राहुल सेन, राजीव कुमार सिन्हा, आर.के. सिंह, सवागुंजी भी टीम में शामिल थे।
द्वारा सहयोग :- श्री. ब्रह्म प्रकाश चतुर्वेदी, कार्यक्रम निष्पादक , आकाशवाणी इन्दोर bpchaturvedi@gmail.com